General Knowledge Quiz : इसमें इतिहास, भूगोल, विज्ञान, साहित्य, समसामयिक घटनाक्रम और बहुत कुछ समेत सब्जेक्ट्स की एक सीरीज शामिल है.
Interview Question: भारतीय पुलिस की वर्दी क्यों होती है खाकी रंग की?
General Knowledge Question Answer In Hindi: जनरल नॉलेज शिक्षा का एक सबसे महत्वपूर्ण अंग है, यह न ज्ञान बढ़ाने में हेल्प करता है, बल्कि देश दुनिया भर में क्या हो रहा है, इसके बारे में भी सटीक जागरूक बनाता है. छोटी उम्र से ही जीके पढ़ते रहने से कम उम्र में बुनियादी ज्ञान प्राप्त करने से बच्चे की सोच और बुद्धि का स्तर बदल जाता है. जीके न सिर्फ सामाजिक जागरूकता पैदा करने में भी मदद करेगा, बल्कि मानसिक विकास को भी मजबूत करता है.
IAS Interview Questions : आज का सवाल है – भारतीय पुलिस की वर्दी क्यों होती है खाकी रंग की? इस सवाल का जवाब सबसे निचे दिया गया है.
सवाल : पानीपत का प्रथम युद्ध लड़ा गया था?
जवाब : बाबर और इम्ब्राहिम लोदी के बीच
सवाल : मानव ने सर्वप्रथम किस धातु का प्रयोग किया?
जवाब : ताँबा
सवाल : नेताजी किस महापुरुष को कहा जाता है?
जवाब : सुभाष चंद्र बोस
सवाल : पुलित्जर पुरस्कार किस क्षेत्र में प्रदान किया जाता है?
जवाब : पत्रकारिता
सवाल : मुद्राराक्षस’ के लेखक कौन है?
जवाब : विशाखदत्त
सवाल : कोयले का सर्वाधिक उत्पादन कहाँ होता है?
जवाब : झारखण्ड
सवाल : सिखों का प्रमुख त्यौहार कौन-सा है?
जवाब : बैसाखी
सवाल : ‘लौह पुरुष’ किस महापुरुष को कहा जाता है?
जवाब : सरदार पटेल
सवाल : विश्व बैंक का मुख्यालय कहाँ है?
जवाब : वाशिंगटन
सवाल : भारतीय पुलिस की वर्दी क्यों होती है खाकी रंग की?
जवाब : आज के (IAS Interview Questions) सवाल का जवाब – खाकी रंग की होने के कारण इसका गंदा होना जल्दी पता नहीं चलता. इसी कारण साल 1847 में सर हेनरी लॉरेंस ने खाकी को पुलिस की वर्दी का आधिकारिक रंग घोषित किया था.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे निचे भारतीय पुलिस की वर्दी क्यों होती है खाकी रंग की? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- ऐसा कौन सा जानवर है जो विडिओ गेम भी खेल सकता है?
- इंसान की आंखें किस जानवर की आँखों से मिलती-जुलती है?
- किस रंग के कपड़े पहनने पर इंसान को गर्मी ज्यादा लगती है?
Leave a Reply