General Knowledge Quiz : आज हम आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण ऐसी क्विज लेकर आए हैं, जो आपको किसी भी प्रतियोगी या IAS Interview में पूछे जा सकते है.
भारत और पाकिस्तान के बीच कितनी दूरी है?
General Knowledge Questions Answers : दोस्तों आज के समय में सामान्य ज्ञान का ज्ञान होना बेहद जरूरी है. यह एक सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं या IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है. जिसका उत्तर हर कोई नही दे सकता है.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा या IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, भारत और पाकिस्तान के बीच कितनी दूरी है? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
1. किस नदी को ‘बिहार का शोक’ कहा जाता है?
जवाब : कोसी
2. एक किलोबाइट (KB) में कितनी बाइट होती है?
जवाब : 1024 बाईट
3. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1929 के ऐतिहासिक अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की?
जवाब : जवाहर लाल नेहरु
4. केन्द्रीय असेम्बली में बम फेंकने में भगत सिंह का साथी कौन था?
जवाब : बटुकेश्वर दत्त
5. किस देश से अलग होकर वर्ष 1971 में बांग्लादेश का निर्माण हुआ था?
जवाब : पाकिस्तान
6. कंप्यूटर भाषा में WWW का अर्थ क्या है?
जवाब : World Wide Web
7. गैस सिलेंडरों से गैस लीकेज का पता लगाने के लिए उसमे किस गंध युक्त पदार्थ को मिलाया जाता है ?
जवाब : इथाइल मर्केप्टेन
8. वायुमंडल में सबसे अधिक किस गैस का प्रतिशत है?
जवाब : नाइट्रोजन
9. कोणार्क का सूर्य मन्दिर किस प्रदेश में स्थित है?
जवाब : ओड़िसा
10. भारत और पाकिस्तान के बीच कितनी दूरी है?
जवाब : जानकारी के लिए बता दू की दोन्हो देशों के बीच कोई दूरी नहीं है, जहाँ पाकिस्तान ख़त्म होता है वहीं से भारत देश शुरू होता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर भारत और पाकिस्तान के बीच कितनी दूरी है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- पीले रंग की नदी किस देश में बहती है?
- बारिश के पानी में कौन सा बिटामिन पाया जाता है?
- ऐसा कौन सा पक्षी है, जो दूसरे के घोसले में अंडे देता है?
Leave a Reply