New Latets GK Question : बता दे की सामान्य ज्ञान में इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, साहित्य, वर्तमान घटनाएं और अन्य कई विषय शामिल हो सकते हैं.
पाकिस्तान का पूरा नाम क्या है?
Important GK Quiz Today Current Affairs : किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. जिनका जवाब देना आप सभी के लिए काफी मुश्किल हो जाता है, ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें जानकर आपका दिमाग ओर भी तेज हो जायेगा.
तो चलिए अब आपको, पाकिस्तान का पूरा नाम क्या है? इस महत्वपूर्ण सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी
1. पाकिस्तान का क्षेत्रफल कुल कितना है?
जवाब : पाकिस्तान का क्षेत्रफल कुल 7,96,940 km2 (36वाँ)
2. पाकिस्तान इस्लामिक गणराज्यकब हुआ?
जवाब : 23 मार्च 1956
3. पाकिस्तान का राष्ट्रवाक्य क्या है?
जवाब : राष्ट्रवाक्य : اتحاد، تنظيم، يقين محکم इत्तेहाद, तन्जीम, यकीन-ए-मुहकम (उर्दू) “एकता, अनुशासन एवं विश्वास”
4. पाकिस्तान में सबसे बड़ा नोट कितने रुपये का है?
जवाब : जिस तरह भारत में 2000 का नोट सबसे बड़ा है उसी तरह पाकिस्तान में सबसे बड़ा नोट (पाकिस्तानी रुपया) 5000 का है.
5. पाकिस्तान का राष्ट्रगान क्या है?
जवाब : कौमी तराना
6. पाकिस्तान का सबसे बड़ा नगर कौन सा है?
जवाब : कराची पाकिस्तान का सबसे बड़ा नगर है.
7. पाकिस्तान की मातृभाषा क्या है?
जवाब : पाकिस्तान की मातृभाषा ‘उर्दू’ और आधिकारिक भाषा ‘इंग्लिश’ है. इसके अतिरिक्त पाकिस्तान में 60 से अधिक भाषाएं बोली जाती है.
8. दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी सेंधा नमक की खान कहां है?
जवाब : भारत में सेंधा नमक पाकिस्तान से आता है. विश्व में सेंधा नमक की दूसरी सबसे बड़ी खान पाकिस्तान में है.
9. पाकिस्तान का राष्ट्रीय खेल कौन सा है?
जवाब : पाकिस्तान का राष्ट्रीय खेल क्रिकेट है. साल 1992 के विश्व कप में ही पाकिस्तान ने इमरान खान की कप्तानी में पहली बार और एकमात्र विश्व खिताब जीता था.
10. पाकिस्तान का पूरा नाम क्या है?
जवाब : पाकिस्तान का पूरा नाम “इस्लामी जम्हूरिया ए पाकिस्तान” है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर पाकिस्तान का पूरा नाम क्या है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- हिंदी बोलने वाली रोबोट का नाम क्या है?
- दुनिया का पहला इंसान किस देश में पैदा हुआ था?
- आखिर ऐसा कौन सा फल है जो एक ही दिन में पक जाता है?
Leave a Reply