General Knowledge Quiz : सामान्य ज्ञान के ट्रिकी प्रश्न इसलिए पूछे जाते हैं ताकि पता चल सके कि आपको पढ़ाई के अलावा दूसरी चीजों के बारे में कितनी जानकारी है.
General Knowledge Trending Quiz: किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. जिनका जवाब देना आप सभी के लिए काफी मुश्किल हो जाता है, ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें जानकर आपका दिमाग ओर भी तेज हो जायेगा.
तो चलिए अब आपको, आज का सवाल – हिंदी बोलने वाली रोबोट का नाम क्या है? इस महत्वपूर्ण सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
Interesting GK Questions: बताइए हिंदी बोलने वाली रोबोट का क्या नाम है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
1. भारतीय संसद का निम्न सदन कौनसा है?
जवाब : लोकसभा
2. ‘स्काउट एंड गाइड्स’ संस्था की स्थापना किसने की थी?
जवाब : रोबर्ट बाडेन पॉवेल
3. संसार का सबसे बड़ा महासागर कौनसा है?
जवाब : प्रशांत
4. भारत की स्वतंत्रता के समय ब्रिटेन का प्रधानमंत्री कौन था?
जवाब : क्लेमेंट एटली
5. एक्जीमा रोग शरीर के किस अंग को प्रभावित करता है?
जवाब : त्वचा
6. सिख धर्म की स्थापना किसने की थी?
जवाब : गुरु नानकदेव ने
7. भारत में जनगणना कितने वर्षों बाद होती है?
जवाब : 10
8. मेघदूत किसकी रचना है?
जवाब : कालिदास
9. ‘पैनल्टी किक’ शब्द किस खेल में प्रयुक्त होता है?
जवाब : फुटबॉल
10. हिंदी बोलने वाली रोबोट का नाम क्या है?
जवाब : रश्मि हिंदी बोलने वाली रोबोट का नाम है?
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर हिंदी बोलने वाली रोबोट का नाम क्या है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- दुनिया का पहला इंसान किस देश में पैदा हुआ था?
- आखिर ऐसा कौन सा फल है जो एक ही दिन में पक जाता है?
- वह कौन है जो सुबह से लेकर शाम तक सूरज की तरफ ही देखता रहता है?
Leave a Reply