आज का सवाल : गधी का दूध बाजार में कितना प्रति लीटर है?
General Knowledge Trending Quiz : जब नौकरी की बात आए तो जनरल नॉलेज का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में मद्दत कर सकती है. क्योंकि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा एवं इंटरव्यू में जनरल नॉलेज के सवाल आपसे किसी भी रूप में पूछे जा सकते हैं. इसलिए आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे.
तो चलिए अब आपको, आज का Interesting सवाल – गधी का दूध का भाव बाजार में कितना प्रति लीटर है? इस महत्वपूर्ण सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
सवाल 1 – भारत के राष्ट्रीय ध्वज के प्रारूप को भारत की संविधान सभा द्वारा कब अनाया गया था?
जवाब – 22 जुलाई 1947
सवाल 2 – भारत में सबसे अधिक कौन सी भाषा बोली जाती है?
जवाब – हिंदी
सवाल 3 – किसे आधुनिक युग का तुलसीदास कहते हैं?
जवाब – मैथिलीशरण गुप्त
सवाल 4 – दुनिया की सबसे प्राचीन भाषा कौन सी है?
जवाब – संस्कृत
सवाल 5 – नीली क्रांति का संबंध किस उद्योग से है?
जवाब – मछली उत्पादन
सवाल 6 – मोहम्मद अली जिन्ना को कायदे आजम की उपाधि किसने दी थी?
जवाब – महात्मा गांधी
सवाल 7 – भारत का राष्ट्रीय वाक्य “सत्यमेव जयते” कहां से लिया गया है?
जवाब – मुण्डकोपनिषद
सवाल 8 – दुनिया की सबसे गहरी नदी कौन सी है?
जवाब – कॉन्गो नदी
सवाल 9 – काराकोरम हाइवे किन दो देशों को आपस में जोड़ता है?
जवाब – पाकिस्तान और चीन
सवाल 10 – गधी का दूध का भाव बाजार में कितना प्रति लीटर है?
जवाब – आज के Tricky सवाल का जवाब – गधी का दूध बाजार में 2000 से लेकर 7000 रुपए प्रति लीटर तक में बिकता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे निचे प्रश्न क्र.10 पर गधी का दूध का भाव बाजार में कितना प्रति लीटर है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- कौन सा जानवर काला रंग का दूध देता है?
- सबसे ज्यादा दूध देने वाला जानवर कौन सा है?
- सूर्य का प्रकाश जल के भीतर कितनी गहराई तक जा सकता है?
Leave a Reply