सांप के काटने पर इन्सान ने ऐसा क्या खाना चाहिए? जिससे जहर का असर कम हो, जानिए
Interesting GK Quiz : जब नौकरी की बात आती है तो नौकरी पाना बहुत मुश्किल हो जाता है. आज हम आपको ऐसे सामान्य ज्ञान से परिचित कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में मदद कर सकता है। मदद इस तरह की जा सकती है कि आपसे सामान्य ज्ञान के प्रश्न किसी भी रूप में पूछे जा सकते है. इसलिए आपका सामान्य ज्ञान जितना अधिक एवं अच्छा होगा, नौकरी मिलने की संभावना उतनी ही अधिक होगी.
तो चलिए अब आपको, सांप के काटने पर इन्सान ने ऐसा क्या खाना चाहिए? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
1. ‘वेदों की ओर लोटों’ का नारा किसने दिया?
जवाब : दयानंद सरस्वती ने
2. ‘रामकृष्ण मिशन’ की स्थापना किसने की?
जवाब : स्वामी विवेकानंद
3. वास्कोडिगामा भारत कब आया?
जवाब : 1498 ई. में
4. वास्कोडिगामा कहाँ का रहने वाला था?
जवाब : पुर्तगाल
5. हवा महल कहाँ स्थित है?
जवाब : जयपुर में
6. सिख धर्म का संस्थापक किस सिख गुरु को माना जाता है?
जवाब : गुरु नानक
7. सिखों का प्रमुख त्यौहार कौन-सा है?
जवाब : बैसाखी
8. ‘लौह पुरुष’ किस महापुरुष को कहा जाता है?
जवाब : सरदार पटेल जी को ‘लौह पुरुष’ कहा जाता है.
9. नेताजी किस महापुरुष को कहा जाता है?
जवाब : सुभाष चंद्र बोस जी को
10. सांप के काटने पर क्या खाना चाहिए?
जवाब : सांप के काटने पर पीड़ित इन्सान को थोड़ा ज्यादा घी खिलाकर उसे उल्टी करवा दें ताकि जहर अंदर ना फैल सके। पीड़ित इन्सान को 10-15 बार गुनगुना पानी पीला कर उसे उल्टी करने को कहें। इससे सांप के जहर का असर कम होगा। हो सकें तो तुरंत कंटोला की सब्जी अगर आसानी से मिल जाए तो उसे पीसकर उस जगह लगाएं.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर सांप के काटने पर पीड़ित इन्सान ने ऐसा क्या खाना चाहिए? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- रेलवे के ट्रैक पर पत्थर क्यों डाले जाते हैं?
- सांप के काटने का तुरंत इलाज क्या है?
- ऐसा क्या है जो Year में एक बार और Week में दो बार आता है?
Leave a Reply