Competition GK Quiz: दोस्तों इस वर्तमान समय में हर कोई दिलचस्प जीके पढना पसंद करते है. आज का यह युग प्रतिस्पर्धा का युग बन गया है, आज के समय में जीके के साथ-साथ सामान्य ज्ञान का ज्ञान होना महत्वपूर्ण हो गया है. यह एक सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं या IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है. जिसका उत्तर हर कोई नहीं दे सकता है.
अगर आप भी किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे और अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, आज का सवाल – दुनिया का सबसे खुश रहने वाला जानवर कौन-सा है? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से सबसे नीचे प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
Interesting GK Questions: दुनिया का सबसे खुश रहने वाला जानवर कौन-सा है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
GK Trending Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: आखिर दुनिया का सबसे खुश रहने वाला जानवर कौन-सा है?
- Location :- India
जीके महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी
1. टी-20 इंटरनेशनल मैच में चार गेंदों में लगातार चार विकेट लेने वाली तीसरी महिला क्रिकेटर बनीं?
जवाब : थाईलैंड के बाएं हाथ की स्पिनर थिपाचा पुथावोंग
2. विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता?
जवाब : मार्केटा वोंद्रोसोवा ने
3. भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय विद्युत परियोजना की शुरुआत किस भारतीय कंपनी द्वारा की गई है?
जवाब : अदाणी समूह
4. नेशनल रियल एस्टेट डेवलपमेंट काउंसिल (NAREDCO) दिल्ली चैप्टर के अध्यक्ष नियुक्त हुए?
जवाब : हर्षवर्धन बंसल
5. हाल ही में Byju’s ने किसे इंटरनेशनल बिजनेस का CEO नियुक्त किया है?
जवाब : अर्जुन मोहन
6. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने किस रॉकेट से तीसरे चंद्र मिशन-‘चंद्रयान-3’ का प्रक्षेपण किया?
जवाब : एलवीएम3-एम4 रॉकेट
7. विश्व कप जीतने पर महिला और पुरुष टीमों के लिए समान पुरस्कार राशि की घोषणा किसने की?
जवाब : अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने
8. अपने पहले टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले तीसरे भारतीय ओपनर बनें?
जवाब : यशस्वी जायसवाल
9. मेजर लीग क्रिकेट 2023 का आयोजन किस देश में किया जा रहा है?
जवाब : अमेरिका
10. दुनिया का सबसे खुश रहने वाला जानवर किसे कहाँ जाता है?
जवाब : “क्वोका” यह एक ऐसा जानवर है जिसके चेहरे पर हमेशा ख़ुशी झलकती रहती है. इसीलिए इसे दुनिया का सबसे खुशहाल जानवर कहा जाता है जो पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के दलदली इलाकों और जंगलों में पाया जाता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर दुनिया का सबसे खुश रहने वाला जानवर किसे कहाँ जाता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- किस जानवर का सींग सोने से भी महंगा होता है?
- सौरमंडल की आयु कितनी होती है?
- भारत का सबसे महंगा होटल किस शहर में है?
Leave a Reply