वह कौन सा जानवर है जिसे शीशा देखने में लगता है डर?
General Knowledge Question Answer In Hindi : जनरल नॉलेज शिक्षा का एक सबसे महत्वपूर्ण अंग है, यह न ज्ञान बढ़ाने में हेल्प करता है, बल्कि देश दुनिया भर में क्या हो रहा है, इसके बारे में भी सटीक जागरूक बनाता है. छोटी उम्र से ही जीके पढ़ते रहने से कम उम्र में बुनियादी ज्ञान प्राप्त करने से बच्चे की सोच और बुद्धि का स्तर बदल जाता है. जीके न सिर्फ सामाजिक जागरूकता पैदा करने में भी मदद करेगा, बल्कि मानसिक विकास को भी मजबूत करता है.
तो चलिए अब आपको, वह कौन सा जानवर है जिसे शीशा देखने में लगता है डर? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से सबसे निचे प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
सवाल 1 – किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘मुख्यमंत्री श्रमिक कल्याण योजना’ की घोषणा की है?
जवाब – अरुणाचल प्रदेश
सवाल 2 – गीता मेहता का निधन हुआ है वे कौन थी?
जवाब – लेखिका
सवाल 3 – इलावेनिल वलारिवन ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में कौसा पदक जीता?
जवाब – स्वर्ण
सवाल 4 – सिंगापुर ग्रैंड प्रिक्स 2023 किसने जीता?
जवाब – कार्लोस सैंज
सवाल 5 – कहाँ पहली बार ‘दिव्यांगजन महाकुम्भ’ आयोजित हुआ है?
जवाब – वाराणसी
सवाल 6 – किस राज्य के मुख्यमंत्री को सिंगापुर की शीर्ष फ़ेलोशिप से सम्मानित किया गया?
जवाब – असम
सवाल 7 – काजी फैज ईशा किस देश के 29वे मुख्य न्यायधीश बने है?
जवाब – पाकिस्तान
सवाल 8 – कौनसी राज्य सरकार ‘नमो 11 सूत्रीय कार्यक्रम लागू करेगी?
जवाब – महाराष्ट्र
सवाल 9 – किसे फ्रांस को शेवेलिएर डी एल ऑड्रे डेस आर्ट्स एट डेस लेट्रेस पुरस्कार मिला है?
जवाब – राहुल मिश्रा
सवाल 10 – वह कौन सा जानवर है जिसे शीशा देखने में लगता है डर?
जवाब – सूअर वह जानवर है, जिसे शीशा देखने में डर लगता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने सबसे निचे प्रश्न क्रं.10 पर वह कौन सा जानवर है जिसे शीशा देखने में लगता है डर? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- किस मिठाई को खाने से तेज दिमाग होता है?
- दुनिया में सबसे लंबी उम्र तक जीने वाला जीव कौन सा है?
- जहां पड़े चंद्रयान-2 के कदम, उस स्थान का क्या नाम है?
Leave a Reply