GK Quiz in Hindi : ऐसे प्रश्न कई छात्रों के लिए बहुत उपयोगी होंगे जो प्रतियोगिता या साक्षात्कार की तैयारी करते हैं। किसी भी इंटरव्यू में ऐसे सवाल हमारे सेंस ऑफ ह्यूमर को जांचने के लिए पूछे जाते हैं।
भारत में संतरे की सिटी किस शहर को कहा जाता है?
General Knowledge Quiz : किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. जिनका जवाब देना आप सभी के लिए काफी मुश्किल हो जाता है, ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें जानकर आपका दिमाग ओर भी तेज हो जायेगा.
तो चलिए अब आपको, संतरे की सिटी (Orange City) किस शहर को कहा जाता है? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
सवाल 1 – उतर प्रदेश राज्य सरकार ने संपति संबंधी समस्याओं को कम करने के लिए कौन सी योजना शुरू की है?
जवाब 1 – गिफ्ट डीडी योजना
सवाल 2 – युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ‘रक्षा रमैया’ को किसका अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
जवाब 2 – कर्नाटक टेबल टेनिस एसोशिएशन
सवाल 3 – किस राज्य सरकार में ‘नंदिनी कृषक समृद्धि योजना’ शुरू की गई है?
जवाब 3 – उत्तर प्रदेश
सवाल 4 – हाल ही में किसने SECI के निदेशक का पदभार ग्रहण किया है?
जवाब 4 – जोशित रंजन सिकदर
सवाल 5 – इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन (FIH) ने किस देश से ओलंपिक क्वालीफायर की मेजबानी के अधिकार वापस लिए है?
जवाब 5 – पाकिस्तान
सवाल 6 – हाल ही में ‘नेस्कॉम’ ने किसे अपना चेयरपर्सन नियुक्त किया है?
जवाब 6 – राजेश नांबियार
सवाल 7 – हाल ही में ICC वनडे रैंकिंग में किस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है?
जवाब 7 – शुभमन गिल
सवाल 8 – हाल ही में किस राज्य सरकार ने अभिनेत्री ‘मीता वशिष्ठ’ को मनोरंजन नीति परिषद का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
जवाब 8 – हरियाणा
सवाल 9 – किस प्रसिद्ध एक्टर कॉमेडियन का 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया है?
जवाब 9 – सतिंदर कुमार खोसला
सवाल 10 – संतरे की सिटी किस शहर को कहा जाता है?
जवाब 10 – भारत के नागपुर को “संतरे की सिटी या ऑरेंज सिटी” के रूप में जाना जाता है। नागपुर में उगाए जाने वाले संतरे का एक व्यापार केंद्र है। इसलिए नागपुर ऑरेंज सिटी के नाम प्रसिद्ध है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने सबसे निचे प्रश्न क्रं.10 पर संतरे की सिटी (Orange City) किस शहर को कहा जाता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- ऐसा कौन सा रंग है जो दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है?
- आखिर दुनिया का वह कौन सा पक्षी है जिसे रात में दिखाई नहीं देता?
- ऐसी कौन सी चीज है जो खेत में हरी बाजार में काली और घर में लाल होती है?
Leave a Reply