General Knowledge Question Answer : दोस्तों यह एक जनरल एवं सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं और IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है। जिसका उत्तर हर कोई नहीं दे सकता है.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, सरयू नदी पर बसा वह कौन सा शहर है? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से सबसे निचे प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
Today’s Quiz: सरयू नदी पर बसा वह कौन सा शहर है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
Interesting Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: सरयू नदी पर बसा वह कौन सा शहर है?
- Location :- India
Important Current Affairs
1. सूर्य के अध्ययन के लिए ISRO द्वारा भेजे जाने वाले भारतीय मिशन का नाम क्या है?
जवाब : आदित्य L-1
2. हाल ही में किसने चन्द्रमा के लिए लूना 25 मिशन प्रक्षेपित किया है?
जवाब : रूस
3. LOC के पास भारत के पहले पोस्ट ऑफिस का उद्धघाटन जम्मू कश्मीर के किस जिलें में किया गया है?
जवाब : कुपवाड़ा
4. किसे SBI लाइफ के MD&CEO के रूप में नियुक्त किया गया है?
जवाब : अमित झिंगरन
5. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘सिंह सूचना’ वेब एप का अनावरण किया है?
जवाब : गुजरात
यह भी पढ़े : ‘गुड़’ के लिए उत्तर प्रदेश का कौन-सा जिला प्रसिद्ध है?
6. किसने ऑनलाइन पोर्टल ‘सुस्वागतम’ शुरू किया है?
जवाब : सुप्रीम कोर्ट
7. 9वा भारत अंतर्राष्ट्रीय MSME एक्सपो और सम्मलेन 2023 कहाँ आयोजित किया गया है?
जवाब : नई दिल्ली
8. किस राज्य के धमतरी में ‘कमार’ जनजाति को आवास अधिकार मिला है?
जवाब : छत्तीसगढ़
9. किस राज्य सरकार ने कक्षाओं में मोबाइल फ़ोन के इस्तेमाल पर प्रतिबन्ध लगाया है?
जवाब : दिल्ली
10. सरयू नदी पर बसा वह कौन सा शहर है?
जवाब : अयोध्या ही उत्तर प्रदेश में पवित्र सरयू नदी के तट पर स्थित एक शहर है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने सबसे निचे प्रश्न क्रं.10 पर सरयू नदी पर बसा वह कौन सा शहर है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- वो कौन सी सब्जी है जिसमे जहर पाया जाता है?
- किस शहर को कहां जाता है उत्तर प्रदेश का प्रवेश द्वार?
- देश के किस जिले की सीमाएं भारत के 4 राज्यों से लगती है?
Leave a Reply