General Knowledge Quiz : आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में मद्दतगार हो सकती है.
आखिर ऐसा कौन सा देश है जहां एक भी सांप नहीं पाए जाते है?
General Knowledge Trending Quiz : जब नौकरी की बात आए तो जनरल नॉलेज का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में मद्दत कर सकती है. क्योंकि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा एवं इंटरव्यू में जनरल नॉलेज के ट्रिकी सवाल आपसे किसी भी रूप में पूछे जा सकते हैं. इसलिए आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे.
आज के इस सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से सबसे निचे प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा
सवाल 1 – भारत ने 1200 डॉलर प्रति टन से कम दाम वाले किस चावल के एक्सपोर्ट पर बैन लगा दिया है?
जवाब – बासमती चावल पर बैन लगा दिया है, इससे पहले गैर बासमती चावल पर भी बैन लगाया था
सवाल 2 – सर्वश्रेष्ठ “राष्ट्रीय स्मार्ट सिटी पुरस्कार” से सम्मानित हुआ?
जवाब – इंदौर
सवाल 3 – जमैका में भारत के अगले उच्चायुक्त नियुक्त हुए?
जवाब – मयंक जोशी
सवाल 4 – भारतीय उच्चायोग ने पाकिस्तान में पहली महिला प्रभारी के रूप में किसे नियुक्त किया है?
जवाब – गीतिका श्रीवास्तव
सवाल 5 – G20 सम्मेलन में रूस का प्रतिनिधित्व करेंगे?
जवाब – सर्गेई लावरोव
सवाल 6 – विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बने?
जवाब – नीरज चोपड़ा
सवाल 7 – ICC ODI रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचा?
जवाब – पाकिस्तान
सवाल 8 – राष्ट्रीय खेल दिवस हर साल किस दिन मनाया जाता है?
जवाब – 29 अगस्त
सवाल 9 – ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट’ के अध्यक्ष बनें?
जवाब – वीरेंद्र सक्सेना
सवाल 10 – वह कौन सा देश है जहां एक भी सांप नहीं है?
जवाब – दुनिया में आयरलैंड ही एक ऐसा देश है जहाँ एक भी सांप नहीं पाए जाते है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने सबसे निचे प्रश्न क्रं.10 पर आखिर ऐसा कौन सा देश है जहां एक भी सांप नहीं है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- दूध में कौन सा विटामिन पाया जाता है?
- किस फल को भूखे पेट खाने से मौत हो सकती है?
- संतरे की सिटी (Orange City) किस शहर को कहा जाता है?
Leave a Reply