Competition Facts Questions: आज हम आपके लिए कुछ खास जनरल नॉलेज के सवाल लेकर आए हैं. जिसकी तैयारी कर आप आसानी से UPSC और SSC जैसे एग्जाम को क्लियर कर लेंगे.
General Knowledge Trending Quiz: यह दौर प्रतिस्पर्धा का दौर है. इस दौर में UPSC परीक्षा की तैयारी करने वाले परीक्षार्थियों का प्री, मेंस और इंटरव्यू राउंड को पास करने के बाद चयन होता है. UPSC परीक्षा में सबसे ज्यादा कठिन इंटरव्यू राउंड होता है, इसमें जनरल नॉलेज के साथ ही कई ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं, जिनका उत्तर देने में कई के पछिने छूट जाते है.
क्योंकि देश की सबसे कठिन परीक्षा UPSC होती है. इसके लिए परिक्षार्थी सफलता पाने के लिए दिन-रात एक कर देते हैं. कई बार इंटरव्यू के कठिन सवालों की वजह से अभ्यर्थियों का चयन नहीं हो पाता.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, आज का सवाल – चांद पर सबसे पहले कौन सा देश गया था? इस महत्वपूर्ण सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से सबसे नीचे प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
Trending Quiz: चांद पर सबसे पहले कौन-सा देश गया था?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
GK Trending Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: चांद पर सबसे पहले कौन-सा देश गया था?
- Location :- India
UPSC महत्वपूर्ण सवाल जवाब
1. इस वर्ष 31 जुलाई तक कितने करोड़ आईटीआर दाखिल हुए?
जवाब : 5.83 करोड़ आईटीआर दाखिल हुए
2. वायुमंडल में ऑक्सीजन की मात्रा कितनी है?
जवाब : 21 %
3. एशियाई युवा जूनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन किस राज्य में किया जा रहा है?
जवाब : उत्तरप्रदेश
4. चौथी बौध कौंसिल कब, कहाँ और किसके संरक्षण में हुई?
जवाब : 98 AD, कुंडलवन (कश्मीर), कनिष्क
5. एशेज टेस्ट सीरीज में 150 विकेट लेने वाले पहले इंग्लिश गेंदबाज बनें?
जवाब : स्टुअर्ट ब्रॉड
यह भी पढ़े : चांद पर घर किसका है?
6. ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने FISU गेम्स में कौनसा पदक जीता है?
जवाब : स्वर्ण
7. पृथ्वी अपनी धुरी पर कितने कोण पर झुकी है?
जवाब : 23.5 डिग्री
8. एशियाई पेंट्स ने कंपनी के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया है?
जवाब : आर शेषशायी
9. एशिया की अब तक की सबसे ऊँची भूमि कलां समूह प्रदर्शनी कहाँ शुरू की गयी है?
जवाब : लेह
10. चांद पर सबसे पहले कौन सा देश गया था?
जवाब : 1969 में लॉन्च हुआ ये मिशन अमेरिका का पहला अंतरिक्ष मिशन था जिसमें इंसानों ने चंद्रमा की सतह पर कदम रखा. इस मिशन का हिस्सा Neil Armstrong और Buzz Aldrin थे. ये मिशन इतिहास का खास हिस्सा रहा है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 पर चांद पर सबसे पहले कौन सा देश गया था? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
Leave a Reply