General Knowledge Important Quiz : किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो सबसे पहले हमारे मन में यह सवाल आता है कि आखिर एग्जाम में क्या क्या आने वाला है. किसी भी कंपटीटिव एग्जाम के लिए जनरल नॉलेज कॉमन होती है. किसी ने किसी तरह जीके के सवाल एग्जाम में पूछे ही जाते हैं. तो आज हम आपको यहां जनरल नॉलेज के कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके एग्जाम या इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं.
आज जो प्रश्न हम आपको बताने जा रहे है उनके उत्तर शायद ही आपको मालूम होंगे। ये सभी प्रश्न समसामयिक अथवा करंट अफेयर्स (Current Affairs) पर आधारित है। साथ ही इन प्रश्नों के उत्तर देकर आप अपनी तैयारी को और भी बेहतर कर सकते है. आज हम आपको 10 महत्वपूर्ण क्वेश्चन और उनके आन्सर बता रहे है, जिन्हें जानना आपके लिए काफी ज्यादा आवश्यक है।
तो चलिए अब आपको, आज का सवाल – दुनिया का वह कौन-सा सबसे ज्यादा आर्मी वाला देश है? इस महत्वपूर्ण सवाल का जवाब बताते है. (इस सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
IAS Interview Question: दुनिया का वह कौन-सा सबसे ज्यादा आर्मी वाला देश है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
Interesting Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: बताएं सांप के जहर का रंग कैसा होता है?
- Location :- India
1. बताएं आखिर भारत का वो कौन सा मंदिर है, जिसकी कोई परछाई नहीं बनती है?
जवाब : दरअसल, वो है उड़ीसा राज्य के पुरी में स्थित जगन्नाथ मंदिर, जिसकी कोई परछाई नहीं बनती है.
2. धरती पर जन्म लेने वाले दुनिया का पहले जानवर कौन से हैं?
जवाब : धरती पर जन्म लेने वाले दुनिया का पहले जानवर स्पंज हैं.
3. आखिर वो कौन सा जीव है, जो बिना खाए पिए करीब 8 महीने तक जिंदा रह सकता है?
जवाब : दरअसल, वो जीव है ‘मकड़ी’ (Spider), जो बिना खाए पिए करीब 8 महीने तक जिंदा रह सकती है.
4. बताएं आखिर किस देश के लोग सबसे ज्यादा नास्तिक होते हैं?
जवाब : दरअसल, चीन के लोग सबसे ज्यादा नास्तिक होते हैं.
5. बताएं आखिर वो कौन सा जीव है, जो अपनी जीभ नहीं हिला सकता?
जवाब : बता दें मगरमच्छ वो इकलौता ऐसा जीव है, जो अपनी जीभ नहीं हिला सकता.
6. बताएं आखिर दुनिया का सबसे बड़ा मछली उत्पादन देश कौन सा है?
जवाब : आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चीन (China) दुनिया का सबसे बड़ा मछली उत्पादक देश है.
7. आखिर किस जीव के पास 8 आंखे होती है?
जवाब : स्टार फिश (Star Fish) ही वो जीव है, जिसकी 8 आंखे होती है
8. विश्व का दूसरा ताजमहल किस देश में स्थित है?
जवाब : आपको बता दें कि विश्व का दूसरा ताजमहल बांग्लादेश में स्थित है
9. ऐसी कौन सी चीज है जिसे हम कैद नहीं कर सकते हैं?
जवाब : दरअसल, वो चीज परछाई है, जिसे कोई भी कैद नहीं कर सकता.
10. दुनिया में वह कौन सा सबसे ज्यादा आर्मी वाला देश है?
जवाब : दुनिया में सबसे ज्यादा आर्मी वाला देश चीन है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर दुनिया का वह कौन सा सबसे ज्यादा आर्मी वाला देश है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- बॉल-पॉइंच पेन का आविष्कार किसने किया था?
- बताओ दुनिया में ऐसा कौन सा देश है जिसकी कोई राजधानी नहीं है?
- दुनिया में किस देश के सबसे ज्यादा पड़ोसी देश हैं?
Leave a Reply