General Knowledge Quiz : इस लेख में हम आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण क्विज लेकर आए हैं, जो आपको किसी भी प्रतियोगी या IAS Interview में पूछे जा सकते है.
दिवाली पर पटाखे जलाने की परंपरा किस देश ने शुरु की थी?
General Knowledge Trending Quiz : किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. जिनका जवाब देना आप सभी के लिए काफी मुश्किल हो जाता है, ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें जानकर आपका दिमाग ओर भी तेज हो जायेगा.
तो चलिए अब आपको, दिवाली पर पटाखे जलाने की परंपरा किस देश ने शुरु की थी? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी
1. मैकमोहन रेखा किन दो देशों के बीच सीमा बनाती है?
जवाब : भारत-चीन
2. बासी रोटी किस रोग के लिए फायदेमंद है?
जवाब : बासी रोटी मधुमेह के लिए फायदेमंद है.
3. किस नदी को दक्षिण गंगा कहा जाता है?
जवाब : गोदावरी
4. निर्विरोध चुने जाने वाले एकमात्र राष्ट्रपति कौन थे?
जवाब : नीलम संजीवा रेड्डी
5. संसार का सबसे बड़ा डेल्टा सुंदरबन डेल्टा कौनसी नदियाँ बनाती हैं?
जवाब : गंगा-ब्रह्मपुत्र
6. प्याज में खाद्य भाग कौनसा है?
जवाब : तना
7. विश्व का सबसे ऊँचा पर्वत शिखर माउंट एवरेस्ट किस देश में स्थित है?
जवाब : नेपाल
8. श्रव्य परिसर में ध्वनि तरंगों की आवृति कितनी होती है?
जवाब : 20 Hz से 20000 Hz
9. मधुबनी किस राज्य की लोक चित्रकला शैली है?
जवाब : बिहार
10. दिवाली पर पटाखे जलाने की परंपरा किस देश ने शुरु की थी?
जवाब : जानकारी के लिए बता दे की लगभग 2200 साल पहले चीन में बांस के डंडों को पटाखे के रूप में इस्तेमाल किया था. इन डंडों को आग में डालने से आवाज निकलती थी. ऐसा माना जाता है कि चीन में एक रसोइये ने गलती से सॉल्टपीटर (पोटैशियम नाइट्रेट) आग में डाल दिया था. इससे आग का रंग बदला और लोगों में उत्सुकता पैदा हुई.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर दिवाली पर पटाखे जलाने की परंपरा किस देश ने शुरु की थी? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- नाग पंचमी का अपोजिट क्या होगा?
- बासी रोटी किस रोग के लिए फायदेमंद है?
- आपके मामा की बहन आपकी मौसी नहीं है तो क्या है?
Leave a Reply