General Knowledge Question Answer: दोस्तों यह एक जनरल एवं सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं और IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है। जिसका उत्तर हर कोई नहीं दे सकता है.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, किस देश के प्रधानमंत्री ने अपनी ही बेटी के साथ शादी की है? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से सबसे नीचे में मिलेगा)
Interesting GK Questions: किस देश के प्रधानमंत्री ने अपनी ही बेटी के साथ शादी की है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया हैं-
Interesting GK Quiz: Overview
- Name of post :- Quiz: किस देश के प्रधानमंत्री ने अपनी ही बेटी के साथ शादी की है?
- Location :- india
सवाल: पहली बार 1970 में किस भारतीय ने मिस एशिया पैसिफिक इंटरनेशनल टाइटल जीता था?
जवाब: जीनत अमान
सवाल: कौन सा भारत का ऐसा राज्य है जिसकी मौसम के अनुसार दो राजधानियाँ हैं ?
जवाब: जम्मू कश्मीर, श्रीनगर (गर्मियों में ), जम्मू (सर्दियों में )
सवाल: 2005 में सबसे पहली बार मिस टूरिज्म टाइटल होल्डर बनने वाली भारतीय कौन है?
जवाब: सोनल चौहान
सवाल: झारखण्ड राज्य की राजधानी है?
जवाब: रांची
सवाल: गोवा राज्य की राजधानी है?
जवाब: पणजी
सवाल: किस वर्ष लारा दत्ता मिस यूनिवर्स बनी थी?
जवाब: 2000
सवाल: भारत के केंद्र शासित प्रदेश और राष्ट्रिय राजधानी दिल्ली की राजधानी क्या है?
जवाब: नई दिल्ली
सवाल: गुजरात राज्य की राजधानी है?
जवाब: गांधीनगर
सवाल: हिमाचल प्रदेश राज्य की राजधानी है?
जवाब: शिमला
सवाल: किस देश के प्रधानमंत्री ने अपनी बेटी के साथ शादी की है?
आज के सवाल का जवाब: डोमिनिका देश के प्रधानमंत्री ने अपनी बेटी के साथ शादी की थी.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10. प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने सबसे निचे किस देश के प्रधानमंत्री ने अपनी बेटी के साथ शादी की है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- किस जानवर के पेट में थैली होती है?
- भारत में सबसे बड़ी सरकारी नौकरी कौन सी है?
- दुनिया के किस देश में सबसे ज्यादा सूअर पाले जाते है?
Leave a Reply