आखिर वह कौन सा जीव है जो करीब 150 साल तक जिंदा रहता है?
General Knowledge Quiz : दोस्तों यह एक जनरल एवं सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं और IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है। जिसका उत्तर हर कोई नहीं दे सकता है.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, आखिर वह कौन सा जीव है जो करीब 150 साल तक जिंदा रहता है? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
सवाल 1 – किस देश ने बच्चों के द्वारा स्मार्टफोन के उपयोग को दो घंटे तक सीमित करने की योजना बनायीं है?
जवाब – चीन
सवाल 2 – एशिया की अब तक की सबसे ऊँची भूमि कलां समूह प्रदर्शनी कहाँ शुरू की गयी है?
जवाब – लेह
सवाल 3 – किस भारतीय मूल की लेखिका का पहला उपन्यास बुकर प्राइस लोंगलिस्ट में शामिल हुआ?
जवाब – चेतना मारु
सवाल 4 – कौन सी राज्य सरकार सभी नगर निगमों में पशु जन्म नियंत्रण केंद्र स्थापित करेगी?
जवाब – उत्तर प्रदेश
सवाल 5 – कौन सी राज्य सरकार ‘वासिपु इयक्कम’ परियोजना का विस्तार करेगी ?
जवाब – तमिलनाडु
सवाल 6 – कहाँ के देवारी गाँव को ग्रामीण पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा ?
जवाब – प्रयागराज
सवाल 7 – ‘उन्मेशा और उत्कर्ष’ उत्सव का आयोजन कहा किया जायेगा?
जवाब – भोपाल
सवाल 8 – माइक्रोसॉफ्ट इंडिया और दस्खिन एशिया के नए कॉर्पोरेट वाईस प्रेजिडेंट के रूप में नियुक्त किया गया है?
जवाब – पुनीत चंदोक
सवाल 9 – अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किस राज्य में 57 रेलवे स्टेशनो को अपग्रेड किया जाएगा?
जवाब – ओडिशा
सवाल 10 – वह कौन सा जीव है जो करीब 150 साल तक जिंदा रहता है?
जवाब – दरअसल, वो जीव कछुआ है, जो करीबन 150 साल तक जिंदा रहता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने सबसे निचे प्रश्न क्रं.10 पर वह कौन सा जीव है जो करीब 150 साल तक जिंदा रहता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- 144 का स्क्वायर रूट क्या होता है?
- दुनिया में सबसे लंबी उम्र तक जीने वाला जीव कौन सा है?
- वह कौन सा जानवर है जिसे शीशा देखने में लगता है डर?
Leave a Reply