General Knowledge Quiz : आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में मद्दतगार हो सकती है.
किस फल को भूखे पेट खाने से मौत हो सकती है?
General Knowledge Question Answer In Hindi : जब करियर की बात आती है तो एक ही बात सबसे पहले मन में आती है कि पढ़ाई के बाद अच्छी नौकरी कैसे पाएं ताकि लाइफ सेट हो जाए। आज हम आपके सामान्य ज्ञान को अधिक बढ़ाने के लिए कुछ ट्रिकी प्रश्न दे रहे हैं जिससे आपको नौकरी पाने में मदद मिलेगी। इससे आपको अपना जीके बढ़ाने में मदद मिलने के साथ-साथ देश, दुनिया और इतिहास के बारे में भी जान सकेंगे.
तो चलिए अब आपको, किस फल को भूखे पेट खाने से मौत हो सकती है? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
सवाल 1 – किसने मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक के रूप में कार्यभार संभाला है?
जवाब – श्याम सुंदर गुप्ता
सवाल 2 – हाल ही में कौन तीन साल के लिए IESF सदस्य्ता समिति में चुने गए है?
जवाब – लोकेश सूजी
सवाल 3 – हाल ही में हेमलेज प्ले ने उत्तरप्रदेश में कहाँ अपना पहला स्टोर खोला है?
जवाब – लखनऊ
सवाल 4 – भारत के पहले UPI ATM को किस पेमेंट सर्विसेज द्वारा लांच किया गया है?
जवाब – हिटाची पेमेंट सर्विसेज
सवाल 5 – हाल ही में ‘IEPFA’ ने कहाँ अपना स्थापना दिवस मनाया है?
जवाब – नई दिल्ली
सवाल 6 – हाल ही में किस ‘AIIMS’ ने दवाओं, टीकों, सांप रोधी जहर की आपूर्ति ड्रोन से करने का फैसला किया है?
जवाब – AIIMS पटना
सवाल 7 – किस राज्य सरकार ने ‘मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना’ शुरू की है?
जवाब – ओडिशा
सवाल 8 – किसके द्वारा लिखी गयी पुस्तक ‘फायर ऑन द गैंगेज’ का विमोचन किया गया है?
जवाब – राधिका अयंगर
सवाल 9 – भारतियों खिलाडियों के साथ हंगजो एशियाई खेलों का ऑफिसियल स्पांसर कौन बना है?
जवाब – अमूल
सवाल 10 – किस फल को भूखे पेट खाने से मौत हो सकती है?
जवाब – अंगूर ही वो फल है, जिसे भूखे पेट खाने से मौत हो सकती है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने सबसे निचे प्रश्न क्रं.10 पर किस फल को भूखे पेट खाने से मौत हो सकती है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- ऐसा कौन सा रंग है जो दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है?
- आखिर दुनिया का वह कौन सा पक्षी है जिसे रात में दिखाई नहीं देता?
- संतरे की सिटी (Orange City) किस शहर को कहा जाता है?
Leave a Reply