General Knowledge Quiz : प्रश्नों के उत्तर ऐसे नहीं हैं कि आप नहीं जानते, लेकिन हाँ, आप इसका अनुमान नहीं लगा सकते हैं।
General Knowledge Trending Quiz : यह दौर प्रतिस्पर्धा का दौर है. इस दौर में UPSC परीक्षा की तैयारी करने वाले परीक्षार्थियों का प्री, मेंस और इंटरव्यू राउंड को पास करने के बाद चयन होता है. UPSC परीक्षा में सबसे ज्यादा कठिन इंटरव्यू राउंड होता है, इसमें जनरल नॉलेज के साथ ही कई ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं, जिनके उत्तर देने में कई के पछिने छूट जाते है.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा या IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
Today Quiz: इकलौता ऐसा कौन-सा फल जिसे हवाई जहाज में नहीं ले जा सकते?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
GK Trending Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: इकलौता ऐसा कौन-सा फल जिसे हवाई जहाज में नहीं ले जा सकते?
- Location :- India
सवाल – ‘बुली’ शब्द किस खेल में प्रयुक्त होता है?
जवाब : हॉकी
सवाल – ‘उड़न परी’ किसे पुकारा जाता है?
जवाब : पी.टी.उषा
सवाल – झीलों की नगरी कौनसा शहर कहलाता है?
जवाब : उदयपुर
सवाल – भारत में ज़िप्सम का सर्वाधिक उत्पादन किस राज्य में होता है?
जवाब : राजस्थान
सवाल – विजयस्तंभ कहाँ स्थित है?
जवाब : चित्तोड़गढ़ में
सवाल – विश्व का सबसे लम्बा (9438 कि.मी.) रेलमार्ग ट्रांस-साइबेरिया (रूस) किन दो शहरों को जोड़ता है?
जवाब : सेंट पीटर्सबर्ग से ब्लादीवोस्तक
सवाल – अंग्रेजी ईस्ट इंडिया कम्पनी ने भारत में पहला कारखाना कहाँ लगाया?
जवाब : सूरत (गुजरात) में
सवाल – ‘आईने अकबरी’ पुस्तक किसने लिखी?
जवाब : अबुल फज़ल ने
सवाल – अमरकंटक किस नदी का उद्गम स्थल है?
जवाब : नर्मदा
सवाल – इकलौता ऐसा कौन सा फल जिसे हवाई जहाज में नहीं ले जा सकते?
जवाब : हवाई यात्रा के दौरान नारियल ले जाना प्रतिबंधित है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर इकलौता ऐसा कौन-सा फल जिसे हवाई जहाज में नहीं ले जा सकते? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- बैंगनी टमाटर किस देश में पाए जाते है?
- पाकिस्तान के लोग किस देश में नहीं जा सकते है?
- वो कौन है, जो दिल में है, मन में है पर धड़कन में नहीं है?
Leave a Reply