महाराष्ट्र राज्य का सबसे बड़ा त्योहार कौन सा है?
General Knowledge Trending Quiz : किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. जिनका जवाब देना आप सभी के लिए काफी मुश्किल हो जाता है, ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें जानकर आपका GK ओर भी मजबूत हो जायेगा.
तो चलिए अब आपको, महाराष्ट्र राज्य का सबसे बड़ा उत्सव कौन सा है? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
सवाल 1 – इन आॅफ’ शब्द किस खेल से संबंध है?
जवाब – विलियर्डस् से
सवाल 2 – आधुनिक ओलम्पिक खेलों को किसने प्रारंभ किया?
जवाब – पियरे डी कुबर्तिन ने
सवाल 3 – इवेटा बेनसोवा किस देश के प्रसिद्ध टेनिस खिलाड़ी है?
जवाब – चैक गणराज्य के
सवाल 4 – ‘आयरन’ शब्द किस खेल से संबंध है?
जवाब – गोल्फ से
सवाल 5 – आसफा पावेल किस खेल स्पर्धा से संबंधित हैं?
जवाब – एथलेटिक्स (100 मीटर दौड़)
सवाल 6 – ईरानी ट्राफी का संबंध किस खेल से है?
जवाब – क्रिकेट से
सवाल 7 – आधुनिक ओलम्पिक खेलों का प्रारंभ किस वर्ष हुआ?
जवाब – 1896 ई. में
सवाल 8 – ‘इंदिरा गाँधी कप’ किस खेल से संबंधित है?
जवाब – मुक्केबाजी से
सवाल 9 – इंटरनेशनल वॉलीबॉल एसोसिएशन (IVA) कब अस्तित्व में आया?
जवाब – 1 अप्रैल, 1947 को
सवाल 10 – महाराष्ट्र का सबसे बड़ा उत्सव कौन सा है?
जवाब – आज के Trending सवाल का जवाब : गणेश चतुर्थी एवं दुर्गा नवरात्रि महाराष्ट्र का सबसे बड़ा त्योहार है। जिसमें गणेश चतुर्थी दस दिन तक चलने वाला पर्व है जिसे बहुत ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 पर महाराष्ट्र राज्य का सबसे बड़ा उत्सव कौन सा है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- Top 50 Interesting GK Questions
- भारत का नंबर वन दूध कौन सा है?
- भारत का वह कौन सा सबसे विकसित जिला है?
Leave a Reply