GK Questions Answers : आपका सामान्य ज्ञान जितनी अच्छा होगा. आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे. तो हम यहां आपको जीके के सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं. जो आपको नौकरी के लिए काम आयेंगे.
दुनिया का सबसे घातक जहर कौन सा है?
General Knowledge Trending Quiz : जब बात पढ़ाई की आती है तो उसमें सामान्य ज्ञान का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता। जब भी किसी प्रतियोगी परीक्षा की बात होती है तो उसमें सामान्य ज्ञान के प्रश्न जरूर होते हैं। चाहे वह परीक्षा किसी स्कूल या कॉलेज में प्रवेश के लिए हो या किसी सरकारी या प्राइवेट नौकरी के लिए लिखित परीक्षा या इंटरव्यू में सामान्य ज्ञान के प्रश्न अवश्य पूछे जाते हैं.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा या इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
1. कौन भारतीय सबसे कम उम्र में तीरंदाज़ी में विश्व चैंपियन बनी है?
जवाब : अदिति स्वामी
2. कौनसा देश ‘BRICS स्टार्टअप फोरम शुरू करेगा?
जवाब : भारत
3. कौनसी स्माल फाइनेंस बैंक 24 X 7 वीडियो बैंकिंग सेवा प्रदान करेगी?
जवाब : AU स्माल फाइनेंस बैंक
4. क्वालकॉम इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और अध्यक्ष नियुक्त होंगे?
जवाब : सवि सोइन
5. कौनसी राज्य सरकार ग्रह लक्ष्मी योजना शुरू करेगी?
जवाब : तेलंगाना
6. कौनसी राज्य सरकार बैडमिंटन के लिए ‘राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र’ स्थापित करेगी?
जवाब : असम
7. गुम्मदी विट्ठल राव ‘गद्दार’ का निधन हुआ है वे कौन थे?
जवाब : गायक
8. कौनसी राज्य सरकार 1 नवंबर से राज्य भर में ‘खेल महारण’ का आयोजन करेगी?
जवाब : असम
9. कौनसी राज्य सरकार 6134 करोड़ रुपये की लागत में बाँध बनाने की योजना बना रही है?
जवाब : हरियाणा
10. दुनिया का सबसे घातक जहर कौन सा है?
जवाब : दुनिया का सबसे घातक जहर बोटॉक्स है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रश्न क्रं.10 पर दुनिया का सबसे घातक जहर कौन सा है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- दुनिया में सबसे महंगा खून किस जीव का है?
- वह कौन है जो आदमी को हिजड़ा बना देता है?
- कौन सा प्राणी अपने माता-पिता दोनों का दूध पीता है?
Leave a Reply