दुनिया का वह कौन सा सबसे विषैला सर्प है?
General Knowledge Quiz : दोस्तों आज का यह युग प्रतिस्पर्धा का युग है, आज के समय में सामान्य ज्ञान का ज्ञान होना बेहद जरूरी है. यह एक सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं या IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है. जिसका उत्तर हर कोई नही दे सकता है.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा या IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, दुनिया का वह कौन सा सबसे विषैला सर्प है? इस अजब-गजब महत्वपूर्ण सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
UPSC महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी
1. उत्तर प्रदेश के किस शहर में हाल ही में ‘नाथ कॉरिडोर’ विकसित होगा?
उत्तर : बरेली
2. कहाँ आकाशवाणी ने हाल ही में गौंडी बोली में साप्ताहिक बुलेटिन जारी किया है?
उत्तर : छत्तीसगढ़
3. जारी ‘जैवेलियन रैंकिंग’ में दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी कौन बने हैं?
उत्तर : नीरज चोपड़ा
4. हाल ही में BCCI ने किसे टीम इंडिया का किट स्पॉन्सर घोषित किया है?
उत्तर : Adidas
5. बांग्लादेश और किस देश के बीच संयुक्त नौसेनिक अभ्यास ‘चटोग्राम’ शुरू हुआ है?
उत्तर : अमेरिका
6. दुनिया का सबसे बड़ा कार निर्माता कौन बना है?
उत्तर : चीन
7. किसे हाल ही में ‘स्विमिंग फेडरेशन’ के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है?
उत्तर : एन. जयप्रकाश
8. कहाँ पर हाल ही में ‘डिजिटल इंडिया संवाद’ आयोजित किया गया है?
उत्तर : मुंबई
9. सौरभ गांगुली हाल ही में किस राज्य के टूरिस्म के ब्रांड अम्बेस्डर बने हैं?
उत्तर : त्रिपुरा
10. दुनिया का वह कौन सा सबसे विषैला सर्प है?
उत्तर : लंदन के Natural History Museum के मुताबिक किंग कोबरा दुनिया का सबसे लंबा जहरीला सांप है। यह दुनिया का तीसरा सबसे जहरीला सांप भी है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर दुनिया का वह कौन सा सबसे विषैला सर्प है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- किस जीव का खून हरे रंग का होता है?
- दुनिया के किस देश के लोग सबसे कम बीमार पड़ते हैं?
- टैटू बनवाने के बाद कितने महीने तक रक्तदान नहीं कर सकते हैं?
Leave a Reply