आज का सवाल : ऐसा कौन सा प्राकृतिक मीठा पदार्थ है जो कभी ख़राब नहीं होता है?
General Knowledge Question Answer In Hindi : जनरल नॉलेज शिक्षा का एक सबसे महत्वपूर्ण अंग है, यह न ज्ञान बढ़ाने में हेल्प करता है, बल्कि देश दुनिया भर में क्या हो रहा है, इसके बारे में भी सटीक जागरूक बनाता है. छोटी उम्र से ही जीके पढ़ते रहने से कम उम्र में बुनियादी ज्ञान प्राप्त करने से बच्चे की सोच और बुद्धि का स्तर बदल जाता है. जीके न सिर्फ सामाजिक जागरूकता पैदा करने में भी मदद करेगा, बल्कि मानसिक विकास को भी मजबूत करता है.
तो चलिए अब आपको, आज का रोचक सवाल – ऐसा कौन सा प्राकृतिक मीठा पदार्थ है जो कभी ख़राब नहीं होता है? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
सवाल 1 – हिन्दू धर्म में भगवान शिव के भक्त संतों को क्या कहा गया?
जवाब : नयनार
सवाल 2 – “इंडियन होम रूल” पुस्तक किसने लिखी है?
जवाब : महात्मा गांधी
सवाल 3 – भगवान विष्णु से संबंधित संत क्या कहलाये?
जवाब : आलवार
सवाल 4 – श्री विष्णु भगवान जी के सुदर्शन चक्र में कितनी तिल्लियाँ है?
जवाब : 6 तिल्लियाँ
सवाल 5 – किसने कहा था अर्थशास्त्र धन का विज्ञान है?
जवाब : एडम स्मिथ
सवाल 6 – नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान कहां स्थित है?
जवाब : उत्तराखंड
सवाल 7 – आजीवक साम्प्रदाय का संस्थापक कौन था?
जवाब : मक्खलिपुत्र गोशाल
सवाल 8 – किस यूनानी द्रुत ने वासुदेव के स्मरण में गरुड़ध्वज स्थापित करवाया था?
जवाब : होलियोडोर
सवाल 9 – ऑरेंज नदी किस देश में बहती है?
जवाब : दक्षिण अफ्रीका
सवाल 10 – ऐसा कौन सा प्राकृतिक पदार्थ है जो सालों साल कभी ख़राब नहीं होता है?
जवाब : आज के Tricky सवाल का जवाब – शहद अकेला ऐसा प्राकृतिक पदार्थ है जो कभी खराब नहीं होता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे निचे प्रश्न क्र.10 पर ऐसा कौन सा प्राकृतिक मीठा पदार्थ है जो कभी ख़राब नहीं होता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- सबसे महंगा दूध कौन से जानवर का है?
- ऐसा कौन सा जानवर है जो कभी बोलता नहीं है?
- बिल्लियां अपनी जिंदगी का 66 प्रतिशत हिस्सा कैसे गुजारती है?
Leave a Reply