General Knowledge Question Answer In Hindi: दोस्तों यह एक जनरल एवं सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं और IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है। जिसका उत्तर हर कोई नहीं दे सकता है.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, वह कौन सा पौधा है जो मांस खाता है? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से सबसे नीचे प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
Intelligent Interesting Quiz: आखिर ऐसा कौन-सा पौधा है जो मांस खाता है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
GK Trending Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: आखिर ऐसा कौन-सा पौधा है जो मांस खाता है?
- Location :- India
1. किस राज्य ने हाल ही में महंगाई राहत शिविर शुरू किया है?
जवाब : राजस्थान
2. नेस्कॉम ने हाल ही में अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया है?
जवाब : अनंत माहेश्वरी
3. 200 टी20 विकेट लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज कौन बन गए हैं?
जवाब : शाहीन अफरीदी
4. हाल ही में ‘ए रिसर्जेंट नार्थईस्ट: नेरेटिव्स ऑफ़ चेंज’ नामक पुस्तक लिखी है?
जवाब : आशीष कुंद्रा
5. तीसरे इन पर्सन क्वाड समिट की मेजबानी कौन करेगा?
जवाब : ऑस्ट्रेलिया
6. किसने हाल ही में मन की बात @100 पर राष्ट्रीय सम्मलेन का उद्धघाटन किया है?
जवाब : जनदीप धनखड़
7. किस अभिनेत्री को हाल ही में ‘लता दीनानाथ मंगेशकर अवार्ड’ मिला है?
जवाब : विद्या बालन
8. किस देश का हाल ही में ‘रिसर्च राकेट’ गलती से नॉर्वे में लैंड हो गया?
जवाब : स्वीडन
9. अमेरिका के किस राज्य में दीवाली की आधिकारिक छुट्टी घोषित की गयी है?
जवाब : पेन्सिलवेनिया
10. वह कौन सा पौधा है जो मांस खाता है?
आज के सवाल का जवाब: इस प्रश्न का उत्तर है, नेपेंथेस एटनबरोई (Nepenthes attenboroughi) का पौधा है जो मांस खाता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर आखिर ऐसा कौन-सा पौधा है जो मांस खाता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- कौन सा पौधा लगाने से सांप नहीं आते हैं?
- ऐसा कौन-सा पति है जो जंगल और घर दोनों में रहता है?
- कौन-से फल खाने से बालों का झड़ना रुख जाता है?
Leave a Reply