क्या आप जानते है वो कौन सी सब्जी है जिसमे जहर पाया जाता है?
General Knowledge Quiz : किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो सबसे पहले हमारे मन में यह सवाल आता है कि आखिर एग्जाम में क्या आने वाला है. किसी भी कंपटीटिव एग्जाम के लिए जनरल नॉलेज कॉमन होती है. किसी ने किसी तरह जीके के सवाल एग्जाम में पूछे ही जाते हैं. तो आज हम आपको यहां जनरल नॉलेज के कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके एग्जाम या इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, वो कौन सी सब्जी है जिसमे जहर पाया जाता है? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से सबसे निचे प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
सवाल 1. किसे दूरसंचार उद्योग निकाय DIPA का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
उत्तर : धनंजय जोशी
सवाल 2. NHAI ने कहाँ MMLP विकसित करने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किये है?
उत्तर : बेंगलुरु
सवाल 3. प्रधानमंत्री मोदी ने पुराने संसद भवन का क्या नाम सुझाया है?
उत्तर : संविधान भवन
सवाल 4. अमेरिका और किस देश ने 5 कैदियों की अदला बदली की है?
उत्तर : ईरान
सवाल 5 . किस राज्य सरकार ने ‘अडॉप्ट ए स्कूल’ योजना के कार्यान्वयन का आदेश जारी किया है?
उत्तर : महाराष्ट्र
सवाल 6. CBI के उप महानिरीक्षक के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
उत्तर : कुलदीप द्विवेदी
सवाल 7. ट्रैंसजेंडरों के लिए समर्पित भारत की पहली OPD कहाँ खोली गयी है?
उत्तर : दिल्ली
सवाल 8. भारत सरकार ने किस देश के वरिष्ठ राजनयिक को निष्काषित किया है?
उत्तर : कनाडा
सवाल 9. खाड़ी और ग्रामोद्योग आयोग ने खादी उत्त्पादों को बढ़ावा देने के लिए किसके साथ समझौता किया है?
उत्तर : प्रसार भारती
सवाल 10. वो कौन सी सब्जी है जिसमे जहर पाया जाता है? (Poison is found in which vegetable?)
उत्तर : एक ऐसी सब्जी है जो इंसानों के लिए आंशिक रूप से जहरीली हो सकती है। इसका नाम रूबर्ब पत्तियां है।
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने सबसे निचे प्रश्न क्रं.10 पर वो कौन सी सब्जी है जिसमे जहर पाया जाता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- 144 का स्क्वायर रूट क्या होता है?
- वह कौन सा जानवर है जिसे शीशा देखने में लगता है डर?
- वह कौन सा जीव है जो करीब 150 साल तक जिंदा रहता है?
Leave a Reply