वह कौन सा मुगल बादशाह था जो सप्ताह के सातों दिन अलग-अलग रंग के कपड़े पहनता था?
General Knowledge Quiz : जब नौकरी की बात आए तो जनरल नॉलेज का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में मद्दत कर सकती है. क्योंकि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा एवं इंटरव्यू में जनरल नॉलेज के ट्रिकी सवाल आपसे किसी भी रूप में पूछे जा सकते हैं. इसलिए आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे.
तो चलिए अब आपको, वह कौन सा मुगल बादशाह था जो सप्ताह के सातों दिन अलग-अलग रंग के कपड़े पहनता था? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
सवाल 1 – कहाँ में पहले ‘दिव्यांग पार्क’ का निर्माण किया जाएगा?
जवाब – पूर्वी दिल्ली के लोनी
सवाल 2 – हाल ही में किस देश के बोर्ड ने क्रिकेट खेलते समय नेक गार्ड पहनना अनिवार्य कर दिया है?
जवाब – ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड
सवाल 3 – एशिया कप के फाइनल में सबसे ज्यादा बार पहुंचने वाली टीम बनी?
जवाब – श्रीलंका
सवाल 4 – “यशोभूमि” नामक इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (IICC) किस राज्य में बनाया गया है?
जवाब – दिल्ली के द्वारका
सवाल 5 – देश की पहली महिला पैरा कमांडो बनी?
जवाब – हरियाणा की पायल छाबड़ा
सवाल 6 – जूनियर राष्ट्रीय फुटबाल चैंपियनशिप 2023 का ख़िताब जीता?
जवाब – उत्तर प्रदेश ने
सवाल 7 – ”पलामुरु-रंगारेड्डी लिफ्ट सिंचाई योजना” आज किस राज्य सरकार द्वारा लॉन्च की गई है?
जवाब – तेलंगाना सरकार
सवाल 8 – निपाह वायरस के इलाज के लिए भारत किस देश से मोनोक्लोनल एंटीबॉडी खरीदेगा?
जवाब – ऑस्ट्रेलिया
सवाल 9 – हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा “मिशन रोजगार” अभियान शुरू किया गया है?
जवाब – पंजाब सरकार
सवाल 10 – कौन सा मुगल बादशाह सप्ताह के सातों दिन अलग-अलग रंग के कपड़े पहनता था?
जवाब – दरअसल, हुमायुं ही वो बादशाह है, जो सप्ताह के सातों दिन अलग-अलग रंग के कपड़े पहनता था.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 पर कौन सा मुगल बादशाह सप्ताह के सातों दिन अलग-अलग रंग के कपड़े पहनता था? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- किस राज्य के जिले को चावल की नगरी कहा जाता है?
- किस शहर को कहा जाता है ‘पूर्व का स्कॉटलैंड’?
- आखिर ऐसी कौन सी चीज है जो सबसे ज्यादा मर्दाना ताकत बढ़ाती है?
Leave a Reply