बताइए आखिर कौन सा पौधा सांप का जहर तुरंत ही उतार देता है?
General Knowledge Questions Answers : किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. जिनका जवाब देना आप सभी के लिए काफी मुश्किल हो जाता है, ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें जानकर आपका दिमाग ओर भी तेज हो जायेगा.
तो चलिए अब आपको, कौन सा पौधा सांप का जहर तुरंत ही उतार देता है? इस अजब-गजब महत्वपूर्ण सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
1. हिंदी दिवस कब मनाया जाता है?
जवाब : 14 सितंबर
2. प्रसिद्ध शीतला माता मंदिर कहाँ स्थित है?
जवाब : गुडगाँव
3. विशाल हरियाणा पार्टी किसने बनाई थी?
जवाब : राव विरेन्द्र सिंह
4. सन 2016 में ओलंपिक खेल कहाँ होंये?
जवाब : रियो डी जिनेरो
5. अन्तर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस कब मनाया जाता है?
जवाब : 10 दिसंबर
6. हरियाणा की कौनसी नस्ल की भैंस प्रसिद्ध है?
जवाब : मुर्राह
7. संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा हिंदी को राष्ट्रभाषा घोषित किया गया?
जवाब : अनुच्छेद 343
8. ओलंपिक खेलों की एकल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले एकमात्र भारतीय कौन है?
जवाब : अभिनव बिंद्रा
9. ओलंपिक खेलों का आयोजन कितने वर्षों बाद होता है?
जवाब : 4 वर्ष
10. बताएं कौन सा पौधा सांप का जहर उतार देता है?
जवाब : कंटोला का पौधा सांप का जहर उतार देता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर कौन सा पौधा सांप का जहर तुरंत ही उतार देता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- वृद्ध गंगा के नाम से किस नदी को जाना जाता है?
- वह कौन सी चीज गर्म करने पर जम जाती है?
- बताओ भारत की सबसे चौड़ी नदी कौन सी है?
Leave a Reply