General Knowledge Question Answer In Hindi: आज के समय में जब भी बात पढ़ाई की आती है तो उसमें सामान्य ज्ञान का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता। जब भी किसी प्रतियोगी परीक्षा की बात होती है तो उसमें सामान्य ज्ञान के प्रश्न जरूर होते हैं। चाहे वह परीक्षा किसी स्कूल या कॉलेज में प्रवेश के लिए हो या किसी सरकारी या प्राइवेट नौकरी के लिए इसमें लिखित परीक्षा या इंटरव्यू में सामान्य ज्ञान के प्रश्न अवश्य पूछे जाते हैं.
आज जो प्रश्न हम आपको बताने जा रहे है उनके उत्तर शायद ही आपको मालूम होंगे। ये सभी प्रश्न समसामयिक अथवा करंट अफेयर्स (Current Affairs) पर आधारित है। साथ ही इन प्रश्नों के उत्तर देकर आप अपनी तैयारी को और भी बेहतर कर सकते है. तो आज हम आपको 10 महत्वपूर्ण क्वेश्चन और उनके आन्सर बता रहे है, जिन्हें आप नोट कर सकते है.
Trending Quiz: कौन-सी नदी पवित्र मानी जानी वाली यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया हैं-
Trending Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: कौन-सी नदी पवित्र मानी जानी वाली यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है?
- Location :- India
सवाल: कौन सी नदी असम राज्य की जीवन रेखा मानी जाती है?
जवाब: ब्रह्मपुत्र नदी असम राज्य की जीवन रेखा मानी जाती है.
सवाल: तिब्बत में कौन सी नदी “सांगपो” के नाम से जानी जाती है?
जवाब: तिब्बत में ब्रह्मपुत्र नदी “सांगपो” के नाम से जानी जाती है.
सवाल: कौन सी नदी “दक्षिण गंगा” के नाम से जानी जाती है?
जवाब: गोदावरी नदी “दक्षिण गंगा” के नाम से जानी जाती है.
सवाल: किस नदी को “बिहार का शोक” कहा जाता है?
जवाब: कोसी नदी को “बिहार का शोक” कहा जाता है.
सवाल: भारत की नदियां में कौनसी है पुरुष नदी?
जवाब: भारत की नदियां में ब्रह्मपुत्र पुरुष नदी है.
सवाल: कौन सी नदी “वृद्ध गंगा” (बड़ी गंगा) के नाम से जानी जाती है?
जवाब: गोदावरी नदी “वृद्ध गंगा” (बड़ी गंगा) के नाम से जानी जाती है.
सवाल: कौन सी नदी केरल राज्य की जीवन रेखा है?
जवाब: पेरियार नदी केरल राज्य की जीवन रेखा है
सवाल: किस नदी को “राजस्थान की जीवन रेखा” कहा जाता है?
जवाब: चम्बल नदी “राजस्थान की जीवन रेखा” कहा जाता है.
सवाल: भारत की सबसे लंबी नदी कौन सी है?
जवाब: भारत की सबसे लंबी नदी गंगा है.
सवाल: कौन सी नदी अपनी सहायक नदी मेघना के साथ प्रसिद्ध सुंदरवन डेल्टा बनाती है?
जवाब: गंगा अपनी सहायक नदी मेघना के साथ प्रसिद्ध सुंदरवन डेल्टा बनाती है.
सवाल: कौन सी नदी हिंदुओं द्वारा पवित्र मानी जाती है और यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है?
आज के सवाल का जवाब: गंगा हिंदुओं द्वारा पवित्र मानी जाती है और यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10. प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने सबसे निचे कौन-सी नदी पवित्र मानी जानी वाली यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- किसे कहा जाता है ‘मेघों का घर’…?
- भारत की नदियों में वो कौन-सी पुरुष नदी है?
- पाकिस्तान के किस शहर को ‘मुगलों बगीचों का शहर’ कहा जाता है?
Leave a Reply