General Knowledge Quiz : आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे. तो हम यहां आपको जीके के सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं.
General Knowledge Trending Quiz : जब नौकरी की बात आए तो जनरल नॉलेज का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में मद्दत कर सकती है. क्योंकि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा एवं इंटरव्यू में जनरल नॉलेज के सवाल आपसे किसी भी रूप में पूछे जा सकते हैं. इसलिए आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे.
Interesting GK Quiz: भारत के किस गाँव को मच्छर मुक्त गाँव कहां जाता है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
Interesting Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: भारत के किस गाँव को मच्छर मुक्त गाँव कहां जाता है?
- Location :- India
सवाल : भारत में सबसे कम वर्षा वाला स्थान कौन सा है?
जवाब : लेह (जम्मू-कश्मीर)
सवाल : स्वराज शब्द का सबसे पहले प्रयोग किसने किया?
जवाब : महर्षि दयानंद
सवाल : विलय की नीति किसने लागु की?
जवाब : लार्ड डलहौजी
सवाल : ‘केसरी’ और ‘मराठा’ अख़बारों का संपादन किसने किया?
जवाब : बाल गंगाधर तिलक
सवाल : विटामिन E का रासायनिक नाम क्या है?
जवाब : टोकोफैरल
सवाल : 1984 में भोपाल गैस त्रासदी किस गैस के रिसाव से हुई थी?
जवाब : मिथाइल आइसोसायनेट
सवाल : कौन सा ग्रह पृथ्वी की जुड़वाँ बहन कहलाता है?
जवाब : शुक्र
सवाल : भारत में हरित-क्रांति के जनक कौन कहलाते हैं?
जवाब : डॉ. नार्मन बोरलाग
सवाल : दलदली भूमि में कौनसी गैस निकलती है?
जवाब : मीथेन
सवाल : भारत के किस गाँव को मच्छर मुक्त गाँव के नाम से जाना जाता है?
जवाब : दरअसल, उस गाँव का नाम हिवरे बाजार है, जो भारत के महाराष्ट्र राज्य के अहमदनगर जिले में बसा एक गाँव है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे निचे में भारत के किस गाँव को मच्छर मुक्त गाँव के नाम से जाना जाता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- आखिर “पराठे” को English में क्या कहते हैं?
- किस देश को मस्जिदों का देश कहा जाता है?
- दुनिया का एक ऐसा पक्षी, जो हाथी जैसे विशाल जानवर को पंजे में दबाकर उड़ सकता है?
Leave a Reply