Knowledge Test Quiz Questions: आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में मद्दतगार हो सकती है.
General Knowledge Questions With Answers: आज के समय में भारत में सबसे अच्छी मानी जाने वाली यह परीक्षा अपने इंटरव्यू के कारण सुर्खियों में रहती है। आपको बता दें कि इन बेहद खास परीक्षाओं में कई ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जो आम आदमी की जिंदगी से जुड़े होते हैं। इसके साथ ही आईएएस की परीक्षा पास करने के लिए आपका माइंड अच्छा होना भी जरूरी है, क्योंकि IAS इंटरव्यू में ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिनका जवाब देना आप सभी के लिए काफी मुश्किल हो जाता है. आज हम आपके लिए ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें जानकर आपका GK और भी मजबूत जायेगा.
सवाल 1 – वह कौन सा फल है जिसका बीज बाहर होता है?
जवाब 1 – इसका जवाब है स्ट्रॉबेरी, इसका बीज फल से बाहर होता है.
सवाल 2 – कौन सा जानवर दूध और अंडे दोनों देता है?
जवाब 2 – प्लैटिपस
सवाल 3 – इंसान की ऐसी कौन सी चीज हैं जो हमेशा गीली ही रहती है?
जवाब 3 – इस सवाल का सही जवाब है जीभ.
सवाल 4 – किस जानवर का दूध गुलाबी रंग का होता है?
जवाब 4 – दरियाई घोड़े का
सवाल 5 – किस देश में हरा सूर्य दिखाई देता है?
जवाब 5 – नार्वे में
सवाल 6 – वह कौनसा फल है जिसे बिना धोए खाया जा सकता है?
जवाब 6 – केला ऐसा फल है जिसे बिना धोए खाया जा सकता है.
सवाल 7 – भारत अमेरिका संयुक्त अभ्यास ‘तारकश’ का छठा संस्करण हाल ही में कहाँ सम्पन हुआ है ?
जवाब 7 – चेन्नई।
सवाल 8 – ऐसा कौन सा जीव है जिसकी आंखें नहीं होती हैं?
जवाब 8 – केंचुआ ऐसा जीव ही जिसकी आंखें नहीं होती हैं.
सवाल 9 – कोर्णाक सूर्य मंदिर किस राज्य में स्थित है?
जवाब 9 – उड़ीसा में
सवाल 10 – ऐसा कौन सा शब्द है जिसे में लिख सकते हैं पढ़ नहीं सकते ?
जवाब 10 – ऐसा शब्द है जिसे में लिख सकते हैं और पढ़ “नहीं” सकते.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने सबसे निचे ऐसा कौन सा शब्द है जिसे में लिख सकते हैं पढ़ नहीं सकते? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- उत्तर प्रदेश का कौन-सा जिला ‘हींग’ के लिए मशहूर है?
- लालबाग के गणपति को क्यों कहा जाता है मन्नत का राजा?
- उत्तर प्रदेश के किस जिले को कहा जाता है ‘घंटी और घुंघरू का शहर’
Leave a Reply