बॉल-पॉइंट पेन का आविष्कार किसने किया था?
General Knowledge Important Quiz : किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो सबसे पहले हमारे मन में यह सवाल आता है कि आखिर एग्जाम में क्या क्या आने वाला है. किसी भी कंपटीटिव एग्जाम के लिए जनरल नॉलेज कॉमन होती है. किसी ने किसी तरह जीके के सवाल एग्जाम में पूछे ही जाते हैं. तो आज हम आपको यहां जनरल नॉलेज के कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके एग्जाम या इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा या IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, बॉल-पॉइंट पेन का आविष्कार किसने किया था? इस महत्वपूर्ण सवाल का जवाब बताते है. (इस सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
UPSC महत्वपूर्ण सवाल जवाब
1. किस फिल्म निर्देशक को ‘व्हॉट्स लव गॉट टु डू विद इट’ फिल्म के लिए बेस्ट डायरेक्टर का ब्रिटिश नेशनल अवॉर्ड प्रदान किया गया है?
जवाब : शेखर कपूर
2. किस देश के प्रधानमंत्री मार्क रुटे ने गठबंधन सरकार में प्रवासन नीति पर सहमति न बनने के कारण 7 जुलाई, 2023 को इस्तीफा देने की घोषणा की?
जवाब : नीदरलैंड
3. हाल ही में किस देश ने भारत में तीसरा राजनयिक कार्यालय खोलने की घोषणा किया है?
जवाब : ताइवान
4. किसे एशियाई ओलंपिक परिषद (ओसीए) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
जवाब : शेख तलाल फहद अल सबाह
5. किस देश के प्रधानमंत्री ने 10 जुलाई को यूरोपीय संघ के साथ मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए?
जवाब : न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री हिपकिंस
6. हाल ही में किस बैंक ने 10,000 करोड़ रूपये के शहरी बुनियादी ढांचे विकास कोष संचालित करने की घोषणा की है?
जवाब : राष्ट्रीय आवास बैंक (NHB)
7. रूस की ऑयल कंपनी ‘रोसनेफ्ट’ ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) के किस पूर्व डायरेक्टर को अपने बोर्ड में नियुक्त किया है?
जवाब : जीके सतीश
8. हाल ही में किस प्रसिद्ध साहित्यिक चित्रकार का निधन हो गया?
जवाब : नंबूथिरी
9. केंद्र सरकार ने हाल ही में किसे जीएसटीएन (GSTN) के साथ डेटा साझा करने की अनुमति दी?
जवाब : प्रवर्तन निदेशालय को
10. बॉल-पॉइंच पेन का आविष्कार किसने किया था?
जवाब : बॉल-पॉइंच पेन का आविष्कार लाजलो बायरो ने किया था.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर बॉल-पॉइंच पेन का आविष्कार किसने किया था? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- धरती पर जन्म लेने वाले दुनिया का पहले जानवर कौन से हैं?
- बताओ दुनिया में ऐसा कौन सा देश है जिसकी कोई राजधानी नहीं है?
- दुनिया में किस देश के सबसे ज्यादा पड़ोसी देश हैं?
Leave a Reply