GK Quiz in Hindi: किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. जिनका जवाब देना आप सभी के लिए काफी मुश्किल हो जाता है, ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें जानकर आपका दिमाग ओर भी तेज हो जायेगा.
अगर आप भी अपना GK मजबूत कर अपना दिमांग तेज करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
Trending Quiz: छिपकली कभी पानी पीते क्यों दिखाई नहीं देती है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया हैं-
Trending Quiz: Overview
- Name of post :- Quiz: छिपकली कभी पानी पीते क्यों दिखाई नहीं देती है?
- Location :- India
प्रश्न – हेली नेशनल पार्क का नया नाम क्या रखा गया है?
उत्तर – रामगंगा
प्रश्न – प्रयागराज महानगर का क्षेत्रफल कितना है?
उत्तर – 82 वर्ग किलो मीटर
प्रश्न – त्रिवेणी संगम किस शहर में स्थित है?
उत्तर – प्रयागराज में
प्रश्न – क्या आपको पता है कंप्यूटर को संस्कृत में क्या कहा जाता है?
उत्तर – संगणकयंत्रम्
प्रश्न – क्या आपको पता है साइकिल को संस्कृत में क्या कहा जाता है?
उत्तर – द्विचक्रिका
प्रश्न – दुनिया की सबसे समृद्ध और मधुर भाषा कौन सी है?
उत्तर – मैथिली
प्रश्न – धरती पर सबसे पहले बोली जाने वाली भाषा कौन सी है?
उत्तर – तमिल
प्रश्न – हिंदी या अंग्रेजी भाषा में सबसे पुरानी कौन सी है?
उत्तर – हिंदी
प्रश्न – जिम कार्बेट नेशनल पार्क कब बंद किया जाता है?
उत्तर – 15 जून से 15 नवम्बर के बीच कभी भी
प्रश्न – छिपकली कभी पानी पीते हुए क्यों दिखाई नहीं देती है?
आज के सवाल का जवाब: छिपकली को उसके भोजन से ही पर्याप्त पानी मिल जाता है उसे अलग से पानी की जरूरत नहीं पड़ती है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10. प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने सबसे निचे छिपकली कभी पानी पीते क्यों दिखाई नहीं देती है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- औरत के आगे गोल गोल क्या लटकता है?
- वह कौन-सा पक्षी है, जिसके पंख नहीं होते?
- आखिर वो कौन-सा शब्द है जिसमे फल, फूल और मिठाई तीनो शब्द आते है?
Leave a Reply