भारत का पहला शीशे का पुल किस राज्य में बनाया गया है?
General Knowledge Quiz : किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. जिनका जवाब देना आप सभी के लिए काफी मुश्किल हो जाता है, ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें जानकर आपका दिमाग ओर भी तेज हो जायेगा.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, भारत का पहला शीशे का पुल किस राज्य में बनाया गया है? इस Ajab-Gajab सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
जनरल नॉलेज महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी
1. किसने ‘नीति आयोग की गवर्निंग कॉउंसिल की 8 वीं बैठक’ की अध्यक्षता की है?
उत्तर : नरेंद्र मोदी
2. सामरिक परमाणु हथियार परियोजना पर रूस और किस देश ने दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए हैं?
उत्तर : बेलारूस
3. अमेरिका ने किस देश के साथ रक्षा सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
उत्तर : पापुआ न्यू गिनी
4. हाल ही में ‘City of Dead’ चर्चा में हैं यह किस देश में स्थित यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है?
उत्तर : मिस्र
5. ICC ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 के लिए कितनी इनामी राशि की घोषणा की है?
उत्तर : 31.4 करोड़ रूपये
6. 57वां ज्ञानपीठ पुरस्कार हाल ही में किसे मिला है?
उत्तर : दामोदर मौजो
7. उत्तराखंड की पहली ‘वन्दे भारत एक्सप्रेस’ किन दो शहरों के बीच शुरू हुई है?
उत्तर : देहरादून-दिल्ली
8. हाल ही में प्रधानमंत्री ने कितने रुपए का विशेष सिक्का जारी किया है?
उत्तर : 75 रू
9. शराब पर स्वास्थ्य चेतावनी लगाने वाला दूसरा देश कौनसा बना है?
उत्तर : आइसलैंड
10. भारत का पहला शीशे का पुल किस राज्य में बनाया गया है?
उत्तर : भारत का पहला शीशे का पुल उत्तराखंड में बनाया गया है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर भारत का पहला शीशे का पुल किस राज्य में बनाया गया है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- दुनिया का वह कौन सा सबसे विषैला सर्प है?
- किस फल को खाने से सूजन कम होती है?
- दवाई खाने के बाद क्या खाने से इंसान की मौत हो सकती है?
Leave a Reply