काली मौत किस बीमारी को कहा जाता है?
General Knowledge Question Answer In Hindi : जनरल नॉलेज शिक्षा का एक सबसे महत्वपूर्ण अंग है, यह न ज्ञान बढ़ाने में हेल्प करता है, बल्कि देश दुनिया भर में क्या हो रहा है, इसके बारे में भी सटीक जागरूक बनाता है. छोटी उम्र से ही जीके पढ़ते रहने से कम उम्र में बुनियादी ज्ञान प्राप्त करने से बच्चे की सोच और बुद्धि का स्तर बदल जाता है. जीके न सिर्फ सामाजिक जागरूकता पैदा करने में भी मदद करेगा, बल्कि मानसिक विकास को भी मजबूत करता है.
तो चलिए अब आपको, आज का सवाल – किस बीमारी को काली मौत बीमारी कहा जाता है? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
सवाल 1 – राष्ट्रीय पोषण कार्य योजना का प्रारंभ कब हुआ?
जवाब – अप्रैल 1995 ई
सवाल 2 – राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम कब प्रारंभ हुआ था?
जवाब – 1962 ई. में
सवाल 3 – जननी सुरक्षा योजना का लाभ किसे मिलता है?
जवाब – गरीबी रेखा से नीचे की महिलाओं को
सवाल 4 – बीसीजी टीका निर्माण प्रयोगशाला कहां स्थित है?
जवाब – चेन्नई
सवाल 5 – प्लस पोलियो अभियान की शुरुआत कब की गई?
जवाब – 2 अक्टूबर 1994 ई.
सवाल 6 – गांव की बेटी योजना का लाभ किसे मिलता है?
जवाब – ग्रामीण लड़कियों को
सवाल 7 – डेंगू ज्वर का संक्रमण फैलाने वाला विषाणु का नाम क्या है?
जवाब – एडीजी इजिप्टी
सवाल 8 – पोलियो रोग किस से फैलता है?
जवाब – विषाणु से
सवाल 9 – मनुष्य में आयोडीन की कमी से कौन सा रोग होता है?
जवाब – घेघा रोग
सवाल 10 – काली मौत कौन सी बीमारी को कहा जाता है?
जवाब – आज के Interesting Quiz का जवाब : प्लेग बीमारी को
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे निचे प्रश्न क्र.10 पर काली मौत किस बीमारी को कहा जाता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश कौन सा है?
- बिना धोए सब खाते हैं खाकर बहुत पछताते हैं, कहने में भी शरमाते हैं?
- चार कुआं बिन पानी, चोर 18 बैठे लिए एक रानी आया एक दरोगा लाल, कुएं में दिया सबको डाल?
Leave a Reply