GK Quiz : आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में मद्दतगार हो सकती है.
GK Trending Quiz : जब करियर की बात आती है तो एक ही बात सबसे पहले मन में आती है कि पढ़ाई के बाद अच्छी नौकरी कैसे पाएं ताकि लाइफ सेट हो जाए। आज हम आपके सामान्य ज्ञान को अधिक बढ़ाने के लिए कुछ प्रश्न दे रहे हैं जिससे आपको नौकरी पाने में मदद मिलेगी। इससे आपको अपना जीके बढ़ाने में मदद मिलने के साथ-साथ देश, दुनिया और इतिहास के बारे में भी जान सकेंगे.
Today Quiz: अमेरिका में एक बच्चे का जन्म हुआ तो बताइए उस बच्चे के दांतो का रंग क्या होगा?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
Interesting Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: अमेरिका में एक बच्चे का जन्म हुआ तो बताइए उस बच्चे के दांतो का रंग क्या होगा?
- Location :- India
सवाल : ISRO का फ़ुल फ़ॉर्म क्या है?
जवाब : इंदीयन स्पेस रीसर्च ऑर्गनायज़ेशन
सवाल : HSC एग्ज़ाम कौन सी कक्षा में दी जाती है?
जवाब : 12वीं
सवाल : भारत में कितने त्यौहार है?
जवाब : 36 प्रमुख त्योहार है.
सवाल : भारत के पहले राष्ट्रपति कौन थे?
जवाब : राजेंद्र प्रसाद
सवाल : मोदी जी ने नोट बंदी की घोषणा कब की थी?
जवाब : 8th नवम्बर 2016
सवाल : भारत का राष्ट्रीय पक्षी कौन सा है?
जवाब : मोर
सवाल : SAARC कब स्थापित किया गया था?
जवाब : 1985
सवाल : आयरन मैन ऑफ़ इंडिया किसे कहते है?
जवाब : सरदार वल्लभभाई पटेल
सवाल : भारत का राष्ट्रीय प्राणी कौन सा है?
जवाब : शेर
सवाल : अमेरिका में एक बच्चे का जन्म हुआ तो बताइए उस बच्चे के दांतो का रंग क्या होगा?
जवाब : कैसा रंग होगा, क्योंकि पैदा हुए बच्चे के दांत ही नहीं थे.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे निचे अमेरिका में एक बच्चे का जन्म हुआ तो बताइए उस बच्चे के दांतो का रंग क्या होगा? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- टॉप 10 चंद्रयान-3 IAS इंटरव्यू जीके प्रश्नोत्तरी
- शेर से पहले जंगल का राजा कौन था?
- काली हूँ पर कोयल नहीं, लम्बी हूँ पर डंडी नहीं, डोर नहीं पर बंधी जाती है, मैया मेरा नाम बताती है?
Leave a Reply