GK Quiz in Hindi : आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में मद्दत कर सकती है.
एक मंजिला घर है जिसमें सब कुछ लाल ही लाल है, लाल दीवारें, लाल दरवाजे, लाल फर्नीचर, तो बताओ उसकी सीढ़ियाँ किस रंग की हैं?
GK Trending Puzzle Quiz : किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो सबसे पहले हमारे मन में यह सवाल आता है कि आखिर एग्जाम में क्या क्या आने वाला है. किसी भी कंपटीटिव एग्जाम के लिए जनरल नॉलेज कॉमन होती है. किसी ने किसी तरह जीके के सवाल एग्जाम में पूछे ही जाते हैं. तो आज हम आपको यहां जनरल नॉलेज के कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके एग्जाम या इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं.
सवाल : पेंसिल की लीड किसकी बनी होती है?
जवाब : ग्रेफाइट
सवाल : अशोक के अधिकांश शिलालेख किस लिपि में लिखे हैं?
जवाब : ब्राह्मी
सवाल : विश्व में सबसे बड़ा डाकतंत्र किस देश का है?
जवाब : भारत
सवाल : ‘लाल-तिकोन’ किसका प्रतीक चिह्न है?
जवाब : परिवार नियोजन कार्यक्रम
सवाल : ‘शुष्क सेल’ में क्या होता है?
जवाब : अमोनियम क्लोराइड
सवाल : ‘रिवर्स-फ्लिक’ का संबंध किस खेल से है?
जवाब : हॉकी
सवाल : क्रिकेट पिच की लम्बाई कितनी होती है?
जवाब : 22 गज या 66 फुट
सवाल : मानस अभयारण्य किस राज्य में है?
जवाब : असम
सवाल : पश्चिमी और पूर्वी घाट किन पहाड़ियों में मिलते हैं?
जवाब : नीलगिरि
सवाल : एक मंजिला घर है जिसमें सब कुछ लाल है, लाल दीवारें, लाल दरवाजे, लाल फर्नीचर, तो बताओ उसकी सीढ़ियाँ किस रंग की हैं?
जवाब : कोई नहीं है. क्योंकि यह एक मंजिला घर है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे निचे में एक मंजिला घर है जिसमें सब कुछ लाल है, लाल दीवारें, लाल दरवाजे, लाल फर्नीचर, तो बताओ उसकी सीढ़ियाँ किस रंग की हैं? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- किस जीव का खून सफेद रंग का होता है?
- 1500 साल से एक ही पहाड़ी पर लटका हुआ मंदिर कहां है?
- किस देश में एक साल 12 नहीं बल्कि 13 महीने का होता हैं?
Leave a Reply