GK Quiz in Hindi : आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में हेल्प कर सकती है.
जीके ट्रेंडिंग क्विज (GK Trending Quiz) : जब करियर की बात आती है तो एक ही बात सबसे पहले मन में आती है कि पढ़ाई के बाद अच्छी नौकरी कैसे पाएं ताकि लाइफ सेट हो जाए। आज हम आपके सामान्य ज्ञान को अधिक बढ़ाने के लिए कुछ प्रश्न दे रहे हैं जिससे आपको नौकरी पाने में मदद मिलेगी। इससे आपको अपना जीके बढ़ाने में मदद मिलने के साथ-साथ देश, दुनिया और इतिहास के बारे में भी जान सकेंगे.
तो चलिए अब आपको, आज का सवाल – किस झील के पानी को छूने से जानवर पत्थर बन जाते हैं? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से सबसे निचे प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
Interesting GK Quiz: किस झील के पानी को छूने से जानवर पत्थर बन जाते हैं?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
GK Trending Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: किस झील के पानी को छूने से जानवर पत्थर बन जाते हैं?
- Location :- India
1. पहाड़ों की मल्लिका किस राज्य को कहा जाता है?
जवाब : पहाड़ों की मल्लिका झारखंड को कहा जाता है.
2. 38वीं पैरेलल किन दो देशों को बाँटती है?
जवाब : उत्तर और दक्षिण कोरिया
3. कौन सा पक्षी उल्टा उड़ सकता है?
जवाब : हमिंगबर्ड एकमात्र ऐसे पक्षी हैं जो पीछे की ओर उड़ सकते हैं.
4. ब्रॉड गेज रेलवे लाइन की चौड़ाई कितनी होती है?
जवाब : 1.676 मी.
5. किस देश में सूर्य रात के 12 बजे निकलता है?
जवाब : नॉर्वे में सूर्य रात के 12 बजे निकलता है.
6. सबसे पहले काला नमक किस देश ने बनाया था?
जवाब : सबसे पहले काला नमक भारत ने बनाया था.
7. राष्ट्रगान शुरू करने वाला देश कौन सा है?
जवाब : सबसे पहले राष्ट्र गान जापान ने शुरू किया था.
8. भारत में पशुओं का सबसे बड़ा मेला कहाँ भरता है?
जवाब : सोनपुर (बिहार)
9. किस सब्जी को खाने से आंखों की रोशनी बढ़ती है?
जवाब : गाजर को खाने से आंखों की रोशनी बढ़ती है.
10. किस झील के पानी को छूने से जानवर पत्थर बन जाता हैं?
जवाब : दरअसल, ये झील अफ्रीकी देश तंजानिया में है और इसे ‘Netran Lake’ के नाम से जाना जाता है. इस झील में गलती से भी अगर कोई जीव, पक्षी, बत्तख, सारस, कुत्ता, कौआ गिर जाए तो वह कैल्सिफाइड होकर तुरंत पत्थर बन जाता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 पर किस झील के पानी को छूने से जानवर पत्थर बन जाता हैं? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
Leave a Reply