General Knowledge Quiz: आज के समय में किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो सबसे पहले हमारे मन में यह सवाल आता है कि आखिर एग्जाम में क्या आने वाला है. किसी भी कंपटीटिव एग्जाम के लिए जनरल नॉलेज कॉमन होती है. किसी न किसी तरह जीके के सवाल एग्जाम में पूछे ही जाते हैं. तो आज हम आपको यहां जनरल नॉलेज के कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके एग्जाम या इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं.
आज जो प्रश्न हम आपको बताने जा रहे है उनके उत्तर शायद ही आपको मालूम होंगे। ये सभी प्रश्न समसामयिक अथवा करंट अफेयर्स (Current Affairs) पर आधारित है। साथ ही इन प्रश्नों के उत्तर देकर आप अपनी तैयारी को और भी बेहतर कर सकते है.
Trending Quiz: स्किन में रूखापन किस विटामिन की कमी से होता है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
GK Trending Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: स्किन में रूखापन किस विटामिन की कमी से होता है?
- Location :- India
सवाल – ऐसी कौन सी चीज है जो पानी में भी जलती हैं
जवाब – सोडियम
सवाल – इंसान की ऐसी कौन सी चीज है जो हमेशा बढ़ती रहती है?
जवाब – उम्र
सवाल – ऐसा कौन सा जीव है जिसका दिमाग उसके शरीर से बड़ा होता है?
जवाब – चींटी
सवाल – ऐसी कौन सी चीज है जिसे हम पहन भी सकते है और खा भी सकते है?
जवाब – लोंग
सवाल – बिहार के प्रथम मुस्लिम मुख्यमंत्री नाम क्या था?
जबाब – अब्दुल गफूर खान
यह भी पढ़े – कच्चा लहसुन खाने से कौन-सी बीमारी ठीक होती है?
सवाल – पूरे विश्व में ऐसा कौन सा देश है जहां पर खेती नहीं होती है?
जवाब – सिंगापुर
सवाल – क्या हम seven को even बना सकते है?
जवाब – S हटाकर इसे even बना सकते है.
सवाल – किस देश में इन्टरनेट का उपयोग करना गैरकानूनी है?
जवाब – बर्मा
सवाल – वह क्या है जो बाहर फ्री में मिलता है और हॉस्पिटल में पैसों से?
जवाब – ऑक्सीजन
सवाल – स्किन में रूखापन किस विटामिन की कमी से होता है?
आज के सवाल का जवाब – विटामिन-D की कमी से स्किन में रूखापन होने लगता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर स्किन में रूखापन किस विटामिन की कमी से होता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- हलवाई को इंग्लिश में क्या कहते है?
- 8 को 8 बार लिखने से उत्तर 1000 आएगा, बताओ कैसे?
- कौन-सा जीव बिल्कुल इंसान की तरह सोचता है?
Leave a Reply