Competition GK Quiz : आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में मद्दत कर सकती है.
General Knowledge Trending Quiz : जब नौकरी की बात आए तो जनरल नॉलेज का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में मद्दत कर सकती है. क्योंकि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा एवं इंटरव्यू में जनरल नॉलेज के सवाल आपसे किसी भी रूप में पूछे जा सकते हैं. इसलिए आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे.
तो चलिए अब आपको, किस जानवर का मांस खाने से सबसे ज्यादा ताकत मिलती है? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से सबसे नीचे में मिलेगा)
GK Quiz: किस जानवर का मांस खाने से सबसे ज्यादा ताकत मिलती है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
Interesting Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: किस जानवर का मांस खाने से सबसे ज्यादा ताकत मिलती है?
- Location :- India
सवाल 1 – फ़ोर्ब्स किस ग्रह का उपग्रह है?
जवाब : मंगल
सवाल 2 – 499. फारवर्ड ब्लॉक की स्थापना 1939 ई. में किसने की थी?
जवाब : सुभाषचंद्र बोस ने
सवाल 3 – फिल्म मदर इंडिया में नरगिस के पति की भूमिका किसने अदा की है?
जवाब : राजकुमार ने
सवाल 4 – बंगाल का पहला गवर्नर जनरल कोण था?
जवाब : वारेन हेस्टिंग्स
सवाल 5 – बंगाल अकाल की जाँच करने के लिए लॉर्ड वेवेल ने कौनसा आयोग गठित किया था?
जवाब : बुडहेड आयोग
सवाल 6 – बनी-ठनी किस चित्र शैली से सम्बन्धित थी?
जवाब : किशनगढ़ शैली
सवाल 7 – बनाना किक शब्द किस खेल से संबद्ध है?
जवाब : फुटबॉल से
सवाल 8 – बंगाल का गवर्नर जनरल भारत का गवर्नर जनरल कब बनाया गया?
जवाब : 1833 के चार्टर एक्ट से
सवाल 9 – बंगाल में द्वेध शासन की स्थापना किस वर्ष में की गई?
जवाब : 1765
सवाल 10 – किस जानवर का मांस खाने से सबसे ज्यादा ताकत मिलती है?
जवाब : बकरे का मांस खाने से सबसे ज्यादा ताकत मिलती है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे निचे किस जानवर का मांस खाने से सबसे ज्यादा ताकत मिलती है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- इस संसार में कितने भगवान हैं?
- भगवान से पहले इस दुनिया में कौन था?
- मरने के बाद इंसान का दिमाग कितने समय तक जिंदा रहता है?
Leave a Reply