आज का सवाल : क्या आप जानते है बिल्लियां अपनी जिंदगी का 66 प्रतिशत हिस्सा कैसे गुजारती है? नहीं, तो जानिए
General Knowledge Trending Quiz : किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो सबसे पहले हमारे मन में यह सवाल आता है कि आखिर एग्जाम में क्या आने वाला है. किसी भी कंपटीटिव एग्जाम के लिए जनरल नॉलेज कॉमन होती है. किसी ने किसी तरह जीके के ट्रिकी सवाल एग्जाम में पूछे ही जाते हैं. तो आज हम आपको यहां जनरल नॉलेज के कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके एग्जाम या इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं.
सवाल : संसद का कौन-सा सदन निम्न सदन कहलाता है?
जवाब : लोकसभा
सवाल : किस प्रधानमंत्री ने ‘गरीबी हटाओ’ का नारा दिया था?
जवाब : श्रीमती इंदिरा गांधी ने
सवाल : ‘बसंत उत्सव’ कहाँ मनाया गया है?
जवाब : बांग्लादेश
सवाल : महावीर स्वामी ने अपना पहला उपदेश कहाँ दिया था?
जवाब : राजगृह के विपुलचल पहाड़ी पर
सवाल : हीनयान का प्रमुख ग्रंथ कौन सा है?
जवाब : कथावस्तु
सवाल : ‘सत्यमेव जयते’ का अर्थ क्या है?
जवाब : सत्य की ही विजय होती है
सवाल : हट्टी (Hatti) गोल्ड माइंस किस राज्य में स्थित है?
जवाब : कर्नाटक
सवाल : राजनीतिक दलों का पंजीकरण किसके द्वारा किया जाता है?
जवाब : निर्वाचन आयोग द्वारा
सवाल : बुद्ध के पूर्वजन्म की कहानियाँ किसमे वर्णित है?
जवाब : जातक कथाओ में
सवाल : बिल्लियां अपनी जिंदगी का 66 प्रतिशत हिस्सा कैसे गुजारती है?
जवाब : आज के Tricky सवाल का जवाब – बिल्लियां अपनी जिंदगी का 66 प्रतिशत हिस्सा सोते हुए गुजारती हैं.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे निचे प्रश्न क्र.10 पर बिल्लियां अपनी जिंदगी का 66 प्रतिशत हिस्सा कैसे गुजारती है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
Leave a Reply