GK Quiz : आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में मद्दतगार हो सकती है.
General Knowledge Trending Quiz : जब नौकरी की बात आए तो जनरल नॉलेज का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में मद्दत कर सकती है. क्योंकि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा एवं इंटरव्यू में जनरल नॉलेज के सवाल आपसे किसी भी रूप में पूछे जा सकते हैं. इसलिए आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे.
Today Quiz: इस संसार में कितने भगवान हैं?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
Interesting Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: इस संसार में कितने भगवान हैं?
- Location :- India
सवाल : चांद पर जाने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन थी?
जवाब : कल्पना चावला (भारांग: फाल्गुन 26, 1883 / ग्रेगोरी कैलेण्डर : मार्च 17, 1962 – 1 फरवरी 2003), एक भारतीय अमरीकी अन्तरिक्ष यात्री और अन्तरिक्ष शटल मिशन विशेषज्ञ थी और अन्तरिक्ष में जाने वाली प्रथम भारतीय महिला थी.
सवाल : शेर से पहले जंगल का राजा कौन था?
जवाब : शेर से पहले जंगल का राजा हाथी था.
सवाल : भगवान से पहले इस दुनिया में कौन था?
जवाब : भगवान से पहले कौन आया? शिव को आदि अनंत कहा गया है अर्थात जीस का कोई सुरुआत न हो और न ही जीस का कोई अंत हो। उत्तर है भगवान ही सबसे पहले थे।
सवाल : चीन में हिंदुओं की संख्या कितनी है?
जवाब : Worlddata.info की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में 13 लाख से ज्यादा हिंदू रहते हैं.
सवाल : अमेरिका में एक बच्चे का जन्म हुआ तो बताइए उस बच्चे के दांतो का रंग क्या होगा?
जवाब : पैदा हुए बच्चे के दांत ही नहीं थे, तो क्या रंग होगा
सवाल : 2050 में दुनिया का सबसे बड़ा धर्म कौन सा होगा?
जवाब : 2050 तक इस्लाम दुनिया की सबसे ज्यादा आबादी वाला धर्म होगा। अमेरिकी थिंक टैंक प्यू रिसर्च सेंटर इस बात का खुलासा किया है। वर्तमान में दुनिया में सर्वाधिक आबादी ईसाइयों की है।
सवाल : 2050 तक भारत में हिंदू आबादी कितनी होगी?
जवाब : इस स्टडी में अनुमान लगाया गया था कि 2050 तक भारत में हिंदू आबादी 1.3 अरब होगी, जबकि 31 करोड़ से ज्यादा मुस्लिम आबादी होगी.
सवाल : बिना चूल्हे के खीर बनी ना मीठी ना नमकीन बनी थोड़ा थोड़ा खा गए बड़े बड़े शौक़ीन?
जवाब : चूना
सवाल : काली हूँ पर कोयल नहीं, लम्बी हूँ पर डंडी नहीं, डोर नहीं पर बंधी जाती है, मैया मेरा नाम बताती है?
जवाब : चोटी
सवाल : इस संसार में कितने भगवान हैं?
जवाब : मान्यताओ के अनुसार बता दे कि कुल 33 करोड़ देवी-देवता हैं। 33 कोटि देवी-देवताओं में आठ वसु, ग्यारह रुद्र, बारह आदित्य, इंद्र और प्रजापति शामिल हैं। कुछ शास्त्रों में इंद्र और प्रजापति के स्थान पर दो अश्विनी कुमारों को 33 कोटि देवताओं में शामिल किया गया है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे निचे इस संसार में कितने भगवान हैं? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- 2050 में दुनिया का सबसे बड़ा धर्म कौन सा होगा?
- भगवान से पहले इस दुनिया में कौन था?
- चीन में हिंदुओं की संख्या कितनी है?
Leave a Reply