General Knowledge Quiz : इसमें इतिहास, भूगोल, विज्ञान, साहित्य, समसामयिक घटनाक्रम और बहुत कुछ समेत सब्जेक्ट्स की एक सीरीज शामिल है.
भारत के कितने टुकड़े हो चुके हैं?
GK Trending Quiz : जब करियर की बात आती है तो एक ही बात सबसे पहले मन में आती है कि पढ़ाई के बाद अच्छी नौकरी कैसे पाएं ताकि लाइफ सेट हो जाए। आज हम आपके सामान्य ज्ञान को अधिक बढ़ाने के लिए कुछ प्रश्न दे रहे हैं जिससे आपको नौकरी पाने में मदद मिलेगी। इससे आपको अपना जीके बढ़ाने में मदद मिलने के साथ-साथ देश, दुनिया और इतिहास के बारे में भी जान सकेंगे.
सवाल : दो देशांतर रेखाओं के बीच की दूरी को किस नाम से जाना जाता है?
जवाब : गोरे
सवाल : विषुवत रेखा के समानांतर कल्पित रेखाओं को क्या कहते हैं?
जवाब : अक्षांश रेखा
सवाल : पृथ्वी के उत्तरी व दक्षिणी ध्रुव को मिलाने वाली रेखाक्या कहलाती है?
जवाब : देशांतर रेखा
सवाल : प्रधान मध्यान्ह रेखा किस स्थान से होकर गुजरती है?
जवाब : ग्रीनविच
सवाल : कुल देशांतरों की संख्या कितनी है?
जवाब : 360
सवाल : एक देशांतर से दूसरे देशांतर के बीच कितना समयांतराल होता है?
जवाब : 4 मिनट
सवाल : किस अक्षांश रेखा पर रात व दिन समान होते हैं?
जवाब : भूमध्य रेखा पर
सवाल : 1° देशांतर की सबसे अधिक दूरी कहाँ होती है?
जवाब : विषुवत रेखा पर
सवाल : कुल अक्षांशों की संख्या कितनी है?
जवाब : 180
सवाल : भारत के कितने टुकड़े हो चुके हैं?
जवाब : अखण्ड भारत एक संयुक्त वृहद भारत की संकल्पना है, जिसका अर्थ है, भारत का वह स्वरूप जो इसके खण्डित होने के पहले था। यह दावा किया जाता है कि, आधुनिक युग का अफ़ग़ानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, म्यान्मार, नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका और तिब्बत एक ही राष्ट्र हैं.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे निचे भारत के कितने टुकड़े हो चुके हैं? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- भारत के 7 नाम कौन कौन से हैं?
- उस स्थान का नाम बताइए जिसे दुनिया की छत कहा जाता है?
- ऐसी कौन सी चीज है जिसका नाम लेने पर वह तुरंत टूट जाती है?
Leave a Reply