General Knowledge Quiz: आज हम आपके लिए एक ऐसी क्विज लेकर आए हैं, जिसके सवाल और जवाब दोनों ही अतरंगी है.
General Knowledge Question Answer In Hindi: जनरल नॉलेज शिक्षा का एक सबसे महत्वपूर्ण अंग है, यह न ज्ञान बढ़ाने में हेल्प करता है, बल्कि देश दुनिया भर में क्या हो रहा है, इसके बारे में भी सटीक जागरूक बनाता है. छोटी उम्र से ही जीके पढ़ते रहने से कम उम्र में बुनियादी ज्ञान प्राप्त करने से बच्चे की सोच और बुद्धि का स्तर बदल जाता है. जीके न सिर्फ सामाजिक जागरूकता पैदा करने में भी मदद करेगा, बल्कि मानसिक विकास को भी मजबूत करता है.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
Trending Interesting Question: इंसान का खून किस जानवर के खून से मिलता है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे निचे दिया गया है.
सवाल : उत्तर प्रदेश में सरसों की कृषि किस मौसम की उपज होती है?
जवाब : रबी
सवाल : किस फल को खाने से आंखों की रोशनी तेज होती है?
जवाब : कीवी खाने से आंखों की रोशनी तेज होती है.
सवाल : LPG के सिलेंडर में कौन सी गैस भरी जाती है?
जवाब : 1- LPG के सिलेंडर में ब्यूटे गैस भरी जाती है.
सवाल : वह क्या है जो हमारे न चाहते हुए भी आ जाती है?
जवाब : मौत
सवाल : चुनार किस उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?
जवाब : सीमेण्ट उद्योग
सवाल : बिटामिन की खोज किसने की थी?
जवाब : कासिमिर फंक ने 1912 में विटामिन की खोज की थी.
सवाल : सबसे ज्यादा मोबाइल बनाने वाला देश कौन सा है?
जवाब : सबसे ज्यादा मोबाइल बनाने वाला देश चीन है.
सवाल : ऐसी कौन सी चीज है जो रात को निकाल कर सोते हैं?
जवाब : चप्पल एंव जूत्ते
सवाल : शिक्षा में पहेलियों का क्या मतलब है?
जवाब : पहेलियाँ इंसानों की सोचने की सकती को बढ़ाता हैं।पहेलीयो का शिक्षा में बहुत ज्यादा महत्व हैं।पहेलियों के प्रश्न को काफी सोचने और समझने के बाद सुलझाया जाता हैं.
सवाल : इंसान का खून किस जानवर के खून से मिलता है?
जवाब : आज के (Interesting GK Quiz) सवाल का जवाब- इंसान का खून भेड़ के खून से मिलता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे निचे इंसान का खून किस जानवर के खून से मिलता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- एक हाथी तालाब में गिर गया वह कैसे निकलेगा?
- ऐसा क्या है जो हमेशा आता है लेकिन पहुंचता कभी नहीं?
- पानी का मटका पेड़ पर लटका हवा हो या झटका उसको नहीं पटका बताओ क्या है ये पहेली?
Leave a Reply