GK Quiz : आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में मद्दतगार हो सकती है.
General Knowledge Trending Quiz: आज के समय में जब भी नौकरी की बात आए तो जनरल नॉलेज का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में मद्दत कर सकती है. क्योंकि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा एवं इंटरव्यू में जनरल नॉलेज के सवाल आपसे किसी भी रूप में पूछे जा सकते हैं. इसलिए आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे.
Trending Quiz: इंसान की आंखें किस जानवर की आँखों से मिलती-जुलती है?
जवाब : इस सवाल का जवाब सबसे निचे दिया गया है.
सवाल : हाल ही में शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत पांचवी और आठवीं कक्षा के वार्षिक छात्रों को वार्षिक परीक्षा के बाद प्रमोट किए जाने की नीति में बदलाव करते हुए कौन सी पॉलिसी समाप्त कर दी है?
जवाब : नो डिटेंशन पॉलिसी
सवाल : हाल ही में उतर प्रदेश राज्य के किसने यूरोप की सबसे ऊँची चोटी, ‘माउंट एल्ब्रुस’ को फतह किया है?
जवाब : अभिनीत मौर्य
सवाल : हाल ही में कहाँ की राज्य सरकार ने सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए आरक्षण बढ़ाकर 35% कर दिया है?
जवाब : मध्य प्रदेश
सवाल : हाल ही में कहाँ में पहला हिंदू मंदिर बनकर तैयार हुआ है?
जवाब : ताइवान की राजधानी ताइपे में
सवाल : हाल ही में NASA ने किसको अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में प्रेक्षेपित किया है?
जवाब : क्रू-7 मिशन
सवाल : हाल ही में कहाँ के राज्य सरकार द्वारा हर जिले में ‘साइबर क्राइम स्टेशन’ की स्थापना की जाएगी?
जवाब : उत्तर प्रदेश
सवाल : हाल ही में किस प्रसिद्ध कवि और साहित्यकार का 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया है?
जवाब : जयंत महापात्रा
सवाल : हाल ही में किस देश ने स्कूलों में महिलाओं के अबाया पोशाक पहनने पर प्रतिबंध लगाया है?
जवाब : फ्रांस
सवाल : हाल ही में किस शहर ने ‘एयर क्वालिटी अर्ली वॉर्निंग सिस्टम’ अपनाया है?
जवाब : कोलकाता
सवाल : इंसान की आंखें किस जानवर की आँखों से मिलती-जुलती है?
जवाब : आज के (Ajab-Gajab Quiz) सवाल का जवाब – जब आंखों की बात आती है, तो शार्क की आंखें सभी आकारों में आती हैं। मनुष्य में कई गुण समान होते हैं। उनकी संरचना उल्लेखनीय रूप से हमारे जैसी ही है। बता दें कि उनके कॉर्निया का उपयोग कभी-कभी मनुष्यों में कॉर्निया प्रतिस्थापन सर्जरी में किया जाता है। आप वास्तव में शार्क दृष्टि प्राप्त कर सकते हैं.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे निचे इंसान की आंखें किस जानवर की आँखों से मिलती-जुलती है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- एक हाथी तालाब में गिर गया वह कैसे निकलेगा?
- ऐसा क्या है जो हमेशा आता है लेकिन पहुंचता कभी नहीं?
- इंसान का खून किस जानवर के खून से मिलता है?
Leave a Reply