किस देश में केवल 40 मिनट की रात होती है?
General Knowledge Trending Quiz : किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. जिनका जवाब देना आप सभी के लिए काफी मुश्किल हो जाता है, ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें जानकर आपका GK ओर भी मजबूत हो जायेगा.
तो चलिए अब आपको, आज का रोचल सवाल – किस देश में केवल 40 मिनट की रात होती है? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
सवाल 1 – 9 नवंबर 2017 को भारत और बांग्लादेश के मध्य कौन-सी नई ट्रेन की सेवा शुरुआत हुआ?
जवाब – बंधन एक्सप्रेस
सवाल 2 – द ग्रेट रिवोल्ट नामक पुस्तक की रचना किसने किया था?
जवाब – अशोक महता
सवाल 3 – भारत छोड़ो आंदोलन किस वर्ष आरम्भ हुआ?
जवाब – 1942
सवाल 4 – पहिए और एक्सिल बनाने वाली रेलवे यूनिट भारत में किस जगह है?
जवाब – बंगलौर
सवाल 5 – जलियावाला बाग हत्या कांड कब हुआ?
जवाब – 1919 में
सवाल 6 – केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई “सुशासन एक्सप्रेस” किन दो शहरों के मध्य चलेगी?
जवाब – ग्वालियर और गोंडा
सवाल 7 – देश में माल परिवहन के लिए कौन सबसे बड़े माध्यम के रूप में प्रयुक्त होता हैं?
जवाब – रेलवे
सवाल 8 – काला कानून किसे कहा गया है?
जवाब – रोलेट एक्ट को
सवाल 9 – किन राज्यों में पैसेंजर ट्रेन के डिब्बों का बड़ी मात्रा में निर्माण होता है?
जवाब – पंजाब और तमिलनाडु
सवाल 10 – किस देश में केवल 40 मिनट की रात होती है?
जवाब – आज के (Awesome Quiz) सवाल का जवाब : पूरी दुनिया में केवल नॉर्वे वो एकमात्र ऐसा देश है, जहां केवल 40 मिनट की रात होती है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 पर किस देश में केवल 40 मिनट की रात होती है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- हिमाचल प्रदेश का प्राचीन नाम क्या है?
- मनुष्य बिना सोए कितने दिन तक जिंदा रह सकता है?
- किस जानवर के दूध से डेंगू की बीमारी बिल्कुल ठीक हो जाती है?
Leave a Reply