बताइए दुनिया की वो सबसे पहली घड़ी किस देश में बनाई गई थी?
General Knowledge Trending Quiz : किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. जिनका जवाब देना आप सभी के लिए काफी मुश्किल हो जाता है, ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें जानकर आपका GK ओर भी मजबूत हो जायेगा.
तो चलिए अब आपको, आज का सवाल – दुनिया की पहली घड़ी किस देश में बनाई गई थी? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
सवाल 1 – संसार की सबसे गहरी नदी कौन सी है?
जवाब – अमेजॉन
सवाल 2 – इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र कहां पर स्थित है?
जवाब – कलपक्कम
सवाल 3 – भारत में सर्वाधिक मात्रा में कौन सी मिट्टी पाई जाती है?
जवाब – जरोड़ मिट्टी
सवाल 4 – काराकोरम हाईवे किसे जोड़ता है?
जवाब – पाकिस्तान और चीन को
सवाल 5 – टिहरी बांध कौन सी नदी पर स्थित है?
जवाब – भागीरथी नदी पर
सवाल 6 – बाल श्रम का निषेध कौन से अनुच्छेद से संबंधित है?
जवाब – अनुच्छेद 24
सवाल 7 – मन्नार की खाड़ी किन दो देशों के मध्य स्थित है?
जवाब – भारत एवं श्रीलंका के
सवाल 8 – रेडक्रॉस दिवस के रूप में कब मनाया जाता है?
जवाब – 8 मार्च को
सवाल 9 – आत्मकथा विंग्स ऑफ फायर किसके द्वारा लिखी गई थी?
जवाब – डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम
सवाल 10 – दुनिया की वो सबसे पहली घड़ी किस देश में बनाई गई थी?
जवाब – आज के Trending सवाल का जवाब : दुनिया की सबसे पहली घड़ी जर्मनी में बनाई गई थी. जिसका नाम पोमैंडर वॉच ऑफ 1505 (वॉच 1505) है. इसे जर्मन के अविष्कारक Peter England ने बनाया था. इसलिए पीटर को ही दुनिया की पहली घड़ी का निर्माता कहा जाता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 पर दुनिया की पहली घड़ी किस देश में बनाई गई थी? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- महाराष्ट्र राज्य का सबसे बड़ा उत्सव कौन सा है?
- किस फसल को चौमासा फसल के नाम से जाना जाता है?
- अमेरिका में समोसे और गोलगप्पे की कीमत कितनी है?
Leave a Reply