GK Quiz : आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे. तो हम यहां आपको जीके के सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं.
General Knowledge Trending Quiz : क्विज एक ऐसी पॉवरफुर विधा है, जिससे बहुत कम समय में उपयोगी सवालों को याद किया जा सकता है. इसमें मैथ्स, साइंस, सोशल साइंस, केमेस्ट्री, फिजिक्स और दुनियाभर के विषयों के सवाल-जवाब शामिल हैं. IAS-IPS के परीक्षा की तैयारी हो, या किसी अन्य प्रतियोगी परीक्षा की. प्रतिभागी अपनी General Knowledge बढ़ाने के लिए ट्रेंडिंग क्विज के सवालों का खूब सहारा ले रहे हैं. हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही लवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.
Interesting GK Quiz: भारत के किस गांव में चप्पे-चप्पे पर CCTV कैमरे लगे हुए है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
Interesting Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: भारत के किस गांव में चप्पे-चप्पे पर CCTV कैमरे लगे हुए है?
- Location :- India
सवाल : 2011 की जनगणना के अनुसार भारत के किस राज्य में जनसंख्या घनत्व अधिकतम है?
जवाब : बिहार
सवाल : तेल और प्राकृतिक गैस–आयोग (ONGC) का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है?
जवाब : देहरादून
सवाल : संविधान सभा का अस्थायी अध्यक्ष किसे चुना गया?
जवाब : सच्चिदानन्द सिन्हा
सवाल : भारतीय संविधान में नागरिकों को कितने मूल अधिकार प्राप्त है?
जवाब : 6
सवाल : भारत का अनुसंधान केंद्र ‘हिमाद्रि’ कहाँ स्थित है?
जवाब : आर्कटिक क्षेत्र
सवाल : राष्ट्रीय संग्रहालय कहाँ पर स्थित है?
जवाब : कोलकाता
सवाल : 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की नगरीय जनसंख्या कुल जनसंख्या की कितने प्रतिशत है ?
जवाब : 27.78%
सवाल : वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार पुरुष–स्त्री अनुपात (लिंगानुपात) कितना है?
जवाब : 940
सवाल : वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार किस राज्य में महिलाओं का प्रति 1000 पुरुष पर अनुपात (लिंग अनुपात) सबसे कम है?
जवाब : हरियाणा
सवाल : बताओ भारत के किस गांव में चप्पे-चप्पे पर CCTV कैमरे लगे हुए है?
जवाब : उत्तर प्रदेश (यूपी) के बागपत जिले के खेड़की गांव ने एक नया रिकॉर्ड कायम किया है. यह जिले का ऐसा पहला गांव है, जहां सुरक्षा के मद्देनजर गलियों से लेकर मुख्य जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं. साथ ही कैमरों से गांव की मॉनिटरिंग भी की जा रही है. इस दौरान गांव में आने वाले संदिग्ध लोगों और संदिग्ध वाहनों पर पैनी नजर रखी जा रही है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे निचे में भारत के किस गांव में चप्पे-चप्पे पर CCTV कैमरे लगे हुए है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- बिच्छू जन्म लेते ही आखिर अपनी माँ को क्यों खा जाता है?
- ऐसा कौनसा शब्द है जो कुंवारी लड़की नहीं बोल सकती?
- भारत में वह कौन सा गांव जहां घरों को नहीं होते दरवाजे न होती है चोरी?
Leave a Reply