GK Quiz: यहां सामान्य ज्ञान के प्रश्नों और उत्तरों को सरल तरीके से दिए गए हैं, जिसमें विज्ञान, इतिहास, नागरिक शास्त्र, भूगोल आदि विभिन्न प्रकार के विषय से जुड़े सवाल शामिल हैं. यह बौद्धिक क्षमताओं को विकसित करने में आपकी मदद करेगा.
आज का सवाल : किस जानवर के दूध से दवाई बनाई जाती है?
GK Trending Quiz : जब करियर की बात आती है तो एक ही बात सबसे पहले मन में आती है कि पढ़ाई के बाद अच्छी नौकरी कैसे पाएं ताकि लाइफ सेट हो जाए। आज हम आपके सामान्य ज्ञान को अधिक बढ़ाने के लिए कुछ ट्रिकी रोचक प्रश्न दे रहे हैं जिससे आपको नौकरी पाने में मदद मिलेगी। इससे आपको अपना जीके बढ़ाने में मदद मिलने के साथ-साथ देश, दुनिया और इतिहास के बारे में भी जान सकेंगे.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर सकते हैं.
सवाल : ‘क्लोरोफ्लोरोकार्बन’ किन गैसों का संयुक्त रूप है?
जवाब : क्लोरीन, फ्लोरीन एवं कार्बन (CFC)
सवाल : भारत में वृक्षों का आदमी किसे कहा जाता हैं?
जवाब : सुन्दरलाल बहुगुणा
सवाल : ओणम किस राज्य का प्रसिद्ध त्यौहार है?
जवाब : केरल
सवाल : अकबर का राज्याभिषेक कहाँ हुआ था?
जवाब : कालानौर में
सवाल : ऋग्वैदिक समाज की सबसे छोटी इकाई किसे कहा जाता है?
जवाब : कुल या परिवार
सवाल : रेडियोधर्मिता की खोज किसने की थी?
जवाब : हेनरी बेकेरल ने
सवाल : सर्वाधिक ओजोन क्षयकारी गैस कौन-सी है?
जवाब : CFC (क्लोरोफ्लोरोकार्बन)
सवाल : संविधान सभा का स्थाई अध्यक्ष कौन था?
जवाब : डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
सवाल : संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे?
जवाब : डॉ. भीमराव अंबेडकर
सवाल : किस जानवर के दूध से दवाई बनाई जाती है?
आज के सवाल का जवाब : शेरनी के दूध से दवाई बनाई जाती है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे निचे किस जानवर के दूध से दवाई बनाई जाती है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- वह कौन सा फल है जिसके पेट में दांत होते हैं?
- ऐसी कौन सी चीज है जो धूप में सूखती नहीं?
- ऐसी कौन सी चीज है, जो दिन-रात चलती है?
Leave a Reply