General Knowledge Quiz : ऐसे प्रश्न कई छात्रों के लिए बहुत उपयोगी होंगे जो प्रतियोगिता या साक्षात्कार की तैयारी करते हैं। आईएएस इंटरव्यू में ऐसे सवाल हमारे सेंस ऑफ ह्यूमर को जांचने के लिए पूछे जाते हैं।
Competition GK Quiz : आज के समय में भारत में सबसे अच्छी मानी जाने वाली यह परीक्षा अपने इंटरव्यू के कारण सुर्खियों में रहती है। आपको बता दें कि इन बेहद खास परीक्षाओं में कई ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जो आम आदमी की जिंदगी से जुड़े होते हैं। इसके साथ ही आईएएस की परीक्षा पास करने के लिए आपका दिमाग अच्छा होना भी जरूरी है, क्योंकि IAS इंटरव्यू में आपसे ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिनका जवाब देना आप सभी के लिए काफी मुश्किल हो जाता है.
आज जो प्रश्न हम आपको बताने जा रहे है उनके उत्तर शायद ही आपको मालूम हो। ये सभी प्रश्न समसामयिक अथवा करंट अफेयर्स (Current Affairs) पर आधारित है। साथ ही इन प्रश्नों के उत्तर देकर आप अपनी तैयारी को और भी बेहतर कर सकते है. तो आज हम आपको 10 महत्वपूर्ण क्वेश्चन और उनके आन्सर बता रहे है, जिन्हें जानना आपके लिए काफी ज्यादा आवश्यक है।
GK Trending Quiz: बताएं ऐसी 3 सब्जियों के नाम जिनके आखिर में टर आता है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया हैं-
सवाल: भारत का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म कौन-सा है?
जवाब: खड़गपुर (पश्चिमी बंगाल)
सवाल: भारतीय संसद का निर्माण कैसे होता है?
जवाब: लोकसभा + राज्यसभा + राष्ट्रपति
सवाल: ‘राजनीति स्वतंत्रता की प्राण वायु है’ यह शब्द किसने कहे?
जवाब: अरविंद घोष
सवाल: भारत में सबसे तेजगति से चलने वाली रेलगाड़ी कौन-सी है?
जवाब: शताब्दी एक्सप्रेस
सवाल: भगवान श्री राम के गुरू ब्रह्मऋषि वशिष्ठ थे, श्री कृष्ण के गुरू कौन थे?
जवाब: ऋषि सन्दीपन
सवाल: मुजफ्फरपुर में किंग्स फोर्ड की हत्या का प्रयास कब हुआ?
जवाब: 1908 ई.
सवाल: मेघालय की प्रमुख फसल है?
जवाब: अनानास
सवाल: भारत में सबसे लंबी दूरी तय करने वाली रेलगाड़ी कौन-सी है?
जवाब: विवेक एक्सप्रेस
सवाल: बंगाल से बिहार कब पृथक हुआ?
जवाब: 1912 ई.
सवाल: ऐसी 3 सब्जियों के नाम बताओ जिनके आखिर में टर आता है?
आज के सवाल का जवाब: मटर और टमाटर के अलावा, कटर नाम की सब्जी है जिसके पीछे “टर” लगता हैं. कटहल को “कटर” भी कहते है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10. प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने सबसे निचे बताएं ऐसी 3 सब्जियों के नाम जिनके आखिर में टर आता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- भारत को चीनी किस नाम से बुलाते है?
- भारत के किस शहर को कहा जाता है ‘भारत का प्रवेश द्वार’…?
- आखिर ऐसी कौन सी चीज है जो मर्द में दो और औरत में तीन होती हैं?
Leave a Reply