GK Quiz in Hindi : इस लेख में आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में मद्दत कर सकती है.
General Knowledge Trending Quiz: जब नौकरी की बात आए तो जनरल नॉलेज का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में मद्दत कर सकती है. क्योंकि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा एवं इंटरव्यू में जनरल नॉलेज के सवाल आपसे किसी भी रूप में पूछे जा सकते हैं. इसलिए आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे.
तो चलिए अब आपको, आज का सवाल – उस पक्षी का नाम बताइए जो उड़ने की कोशिश करता है तो मर जाता है? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
Interesting GK Questions: वह कौन-सा पक्षी है जो उड़ने की कोशिश में मर जाता है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
GK Trending Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: वह कौन-सा पक्षी है जो उड़ने की कोशिश में मर जाता है?
- Location :- India
सवाल 1 – ऐसे कौन-से पक्षी हैं, जो गीत गाते हैं?
जवाब : अधिकांश नर पक्षी गीत गाते हैं.
सवाल 2 – विश्व का सबसे कम जनसंख्या वाला देश कौनसा है?
जवाब : वैटिकन सिटी
सवाल 3 – दुनिया की ऐसी कौन-सी चिड़िया है, जिसके पंख नौ रंगों के होते हैं?
जवाब : पिट्टा चिड़िया के पंख 9 रंगों के होते हैं, यह रंग-बिरंगी पंखों वाला पक्षी एशिया, अफ्रीका, और ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है.
सवाल 4 – चन्द्रमा की पृथ्वी से दूरी कितनी है?
जवाब : 385000 कि.मी.
सवाल 5 – विश्व का सबसे ज्यादा उड़ने वाला पक्षी कौन-सा है?
जवाब : विश्व का सबसे ज्यादा उड़ने वाला पक्षी आर्कटिक टर्न पक्षी है.
सवाल 6 – भारत का सबसे ऊँचा जलप्रपात कौनसा है?
जवाब : जोग या गरसोप्पा जो शरावती नदी पर कर्नाटक में है
सवाल 7 – दुनिया का ऐसा कौन-सा पक्षी है, जिसका अंडा सबसे बड़ा होता है?
जवाब : शुतुरमुर्ग ही दुनिया का वह पक्षी है, जिसका अंडा सबसे बड़ा होता है.
सवाल 8 – अमजद अली खान कोनसा वाद्य यंत्र बजाते हैं?
जवाब : सरोद
सवाल 9 – भारत में सोने की खान कहाँ है?
जवाब : कोलार (कर्नाटक) में
सवाल 10 – उस पक्षी का नाम बताइए जो उड़ने की कोशिश करता है तो मर जाता है?
जवाब : उकाब की उड़ने की कोशिश में मौत हो जाती है. उकाब के जीवन का एक सबसे खतरनाक समय होता है, जब वह उड़ना सीखता है. अनेक उकाबों की इस कोशिश में मृत्यु हो जाती है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे निचे में वह कौन-सा पक्षी है जो उड़ने की कोशिश में मर जाता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- वह कौनसा पेड़ है जिसके नीचे खड़े हुए तो जल जायेंगे?
- भारत में कौन सी नदी धरती के नीचे बहती है?
- भारत के किस शहर को ‘मिर्ची का शहर’ कहा जाता है?
Leave a Reply