बताइए पपीता किस देश का राष्ट्रीय फल है?
General Knowledge Trending Quiz : जब नौकरी की बात आए तो जनरल नॉलेज का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में मद्दत कर सकती है. क्योंकि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा एवं इंटरव्यू में जनरल नॉलेज के ट्रिकी सवाल आपसे किसी भी रूप में पूछे जा सकते हैं. इसलिए आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे.
तो चलिए अब आपको, पपीता किस देश का राष्ट्रीय फल है? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
सवाल 1 – सांभर झील किस राज्य में स्थित है?
जवाब – राजस्थान में
सवाल 2 – विटामिन A का रासायनिक नाम क्या है?
जवाब – टोकॉफेरल
सवाल 3 – भारत के राष्ट्रपति को उनके पद से किसके द्वारा हटाया जा सकता है?
जवाब – संसद
सवाल 4 – हरमुज जल संधि किन दो देशों को अलग करती है?
जवाब – ईरान और यूएई
सवाल 5 – ओलंपिक खेलों में हॉकी को कब शामिल किया गया था?
जवाब – 1928 में
सवाल 6 – शेरशाह सूरी का मकबरा कहां पर स्थित है?
जवाब – सासाराम में
सवाल 7 – एशिया के नोबेल के नाम से किस पुरस्कार को जाना जाता है?
जवाब – रेमन मैग्सेसे पुरस्कार
सवाल 8 – घना पक्षी विहार कहां पर स्थित है?
जवाब – राजस्थान के भरतपुर में
सवाल 9 – भारत में सोने की खान कहां पर स्थित है?
जवाब – कोलार कर्नाटक में
सवाल 10 – पपीता किस देश का राष्ट्रीय फल है?
जवाब – आज के Trending सवाल का जवाब: मलेशिया देश का पपीता राष्ट्रीय फल है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 पर पपीता किस देश का राष्ट्रीय फल है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- दुनिया की पहली घड़ी किस देश में बनाई गई थी?
- क्या महिला स्पर्म पीने से प्रेग्नेंट हो सकती है?
- अमेरिका में समोसे और गोलगप्पे की कीमत कितनी है?
Leave a Reply